Aadhaar Verification Through mAadhaar App: आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अपने आधार होल्डर्स को समय-समय पर कई तरह के टिप्स शेयर करती रहती है. आजकल आधार कार्ड हर जगह आईडी प्रूफ के रूप में यूज किया जाता है. ऐसे में इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आई है. इस कारण आधार कार्ड को स्वीकार करने से पहले आप इसे वेरिफाई जरूर कर लें. यह वेरिफिकेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.
ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए आपको QR कोड की आवश्यकता पड़ेगी. यह कोड ई-आधार (e-Aadhaar) से लेकर , पीवीसी (PVC) और आधार लेटर (Aadhaar Letter) सभी जगह मौजूद रहता है. इस QR कोड स्कैन करके आप आसानी से आधार की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं. ऐसे में हम ऐसे में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आधार को वेरीफाई करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
आधार को ऑनलाइन वेरीफाई करने का प्रोसेस-
- ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको आधार नंबर इंटर करने का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां 12 नंबर का आधार नंबर डालें.
- इसके बाद ‘Proceed and Verify Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- कुछ ही मिनटों में आपके सामने आधार नंबर से जुड़ी जानकारी दिखने लगेगी. गलत आधार नंबर पर Error दिखेगा.
mAadhaar app से करें ऑफलाइन वेरिफिकेशन-
- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में mAadhaar app डाउनलोड करें.
- ऐप खोलने ही आपको QR कोड स्कैनर दिखेगा जिससे आप ऑफलाइन आधार को भी स्कैन कर सकते हैं.
- अब अपने आधार के QR कोड को स्कैन करें.
- इसके बाद उस आधार से संबंधित जानकारी आपको दिख जाएगी.
ये भी पढ़ें-