Aadhaar Voter ID Link: 1 अगस्त से चुनाव आयोग शुरू कर रहा आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का अभियान! जानें इसका आसान प्रोसेस
Voter ID Card: बता दें कि अगर आप मतदाता पंजीकरण पोर्टल के जरिए आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले NVSP पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा.
How to Link Aadhaar Voter ID Card: भारत का चुनाव आयोग 1 अगस्त 2022 से आधार कार्ड (Aadhaar Card) और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को लिंक करने का खास अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) देश भर की मतदाता सूची (Voter List) को आधार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. यह खास कैंपेन महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में शुरू किया जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) ने इस कैंपेन के जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे ने इस मामले पर बताया कि वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए और गलत नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है. इससे आयोग को डुप्लीकेट को रोकने में मदद मिलेगी. इसके लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग जिले में चुनाव आयोग द्वारा कैंप लगाए जाएंगे.
इसके इसके साथ ही हाल ही में झारखंड चुनाव आयोग ने भी नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए अभियान चलाया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए झारखंड चुनाव आयोग ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ें@SpokespersonECI @ECISVEEP @prdjharkhand @RanchiPIB @rnuddkranchi @airnews_ranchi @UIDAI pic.twitter.com/0KlGJ01LB8
— CEO Jharkhand Election (@ceojharkhand) July 27, 2022
NVSP की वेबसाइट पर करें रजिस्टर-
बता दें कि अगर आप मतदाता पंजीकरण पोर्टल के जरिए आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले NVSP पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर New User ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद मोबाइल नंबर और आपना कैप्चा दर्ज करें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें. इस ओटीपी को दर्ज करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके आपकी सारी जानकारी रजिस्टर हो जाएगी.
इस तरह NVSP से करें वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक
1. इसके लिए नेशनल सर्विस पोर्टल की बेवसाइट https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद Search in Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपने सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे EPIC नंबर और राज्य की जानकारी फिल करें.
4. फिर आधार का ऑप्शन आपको लेप्ट साइड में होगा जिस पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अपने आधार डिटेल्स को दर्ज करें.
6. आगे ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. ओटीपी डालते ही आपका आधार नंबर वेरीफाई हो जाएगा.
8. आखिर में Submit बटन पर क्लिक करें.
9. आखिर में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की जानकारी दी होती.
10. आपका आधार और वोटर आईडी लिंक हो गया है.
ये भी पढ़ें-