Aadhar For Kids Soon: जल्द ही बच्चों के जन्म के साथ उन्हें आधार कार्ड मिल जाएगा. UIDAI ने तैयारी शुरू कर दी है. मौजूदा समय में बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहले उनका जन्म प्रमाण पत्र यानि बर्थ सर्टिफिकेट तैयार किया जाता है. लेकिन माना जा रहा है कि बर्थ सर्टिफिकेट से पहले नवजात बच्चे को आधार कार्ड नंबर मिल जाएगा. बर्थ सर्टिफिकेट मिलने में लगभग 1 महीने का वक्त लग जाता है. बच्चों के जन्म लेने के बाद अस्पताल में ही आधार कार्ड बनाने के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके बाद माना जा रहा है कि बर्थ सर्टिफिकेट  से पहले बच्चे का आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा. 


जन्म के साथ ही बच्चे को आधार 


इस योजना को अंजाम देने के लिये बर्थ रजिस्ट्रार के साथ बातचीत चल रही है.  UIDAI के ताजा आंकड़ों के मूताबिक 99.7% वयस्क आबादी आधार से जुड़ चुके हैं. देश की 131 करोड़ आबादी के पास आधार नवंबर है. लेकिन अब नवजात बच्चों को आधार कार्ड देने की तैयारी है. देश में हर वर्ष ढाई करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं.ऐसे में आधार के साथ बच्चों को एनरोल करने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. जिसके बाद बच्चे के जन्म के साथ ही उनकी फोटो क्लिक करके उन्हें आधार सौंप दिया जाएगा.


5 वर्ष से कम उम्र के लिये बायोमैट्रिक्स जरुरी नहीं


बड़ों का आधार कार्ड बनाने के लिए बायोमैट्रिक्स की मदद ली जाती है, लेकिन बच्चों के मामलों में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक्स नहीं लिया जाता है. इस स्थिति को मद्देनजर रखते हुए बच्चों के माता-पिता में से किसी एक के साथ बच्चे को जोड़ दिया जाएगा. 5 साल की उम्र पार करने के बाद फिर बच्चे का बायोमैट्रिक्स लिया जाएगा. UIDAI की कोशिश है कि पूरी आबादी को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाए. यानि ये कोशिश रंग लाई तो बड़ों के साथ ही नवजात बच्चों का भी अपना आधार कार्ड होगा.