Aadhar Card Loan Viral Message: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सन्देश बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के सभी आधार कार्ड धारकों (Aadhar Card Owner) को 4 लाख 78 हजार रुपये का लोन दे रही है. हम इस खबरे में आपको इस मैसेज के पीछे की सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं.


क्या है वायरल मैसेज 
सोशल मीडिया पर आधार कार्ड ऑनर को लेकर एक मैसेज वायरल किया जा रहा हैं, जिसमें दावा किया है कि केंद्र सरकार आधार कार्ड से लोन दे रही है. मैसेज के साथ एक लिंक दिया जा रहा है, जिसमें जाकर आप अप्लाई कर सकते है.


यह दावा पूरी तरह से फर्जी 





आपको बता दे कि आधार कार्ड धारक को केंद्र सरकार से 4 लाख 78 हजार रुपये मिलने वाले की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो, पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की टीम ने इस खबर की पड़ताल की और इसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया है. जांच में फैक्ट चेक टीम ने पाया कि आधार से लोन के रूप में 4 लाख 78 हजार रुपये मिलने वाली खबर पूरी तरह से झूठ है. टीम ने मैसेज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया और लिखा, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.


शेयर नहीं करे ऐसा सन्देश 
पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने आधार कार्ड ऑनर को 4 लाख 78 हजार रुपये लोन दिये जाने वाले मैसेज को दूसरों के पास शेयर नहीं करने को कहा है, साथ ही इसे डिलीट करने की सलाह भी दी है. टीम का सुझाव है कि कभी भी अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल दूसरों के पास शेयर नहीं करें.


 


यह भी पढ़ेंः 


FIFA World Cup: अब तक का सबसे महंगा कतर फुटबॉल वर्ल्डकप, अंबानी-अडानी की कुल कमाई से ज्यादा पैसा बहाया