Aadhar Housing Finance IPO: भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक और विदेशी निवेशकों के इस हफ्ते बिकवाली के बावजूद आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रेस्पांस मिला है. आवेदन के आखिरी दिन संस्थागत निवेशकों की ओर से मिले जोरदार समर्थन के चलते आईपीओ 25.49 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. रिटेल निवेशकों की ओर से आईपीओ को फीका रेस्पांस मिला है. 


संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 73 गुना सब्सक्राइब  


आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में 1,99,53,332 शेयर्स संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए थे. लेकिन 1,45,22,03,838 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और ये कैटगरी कुल 72.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 1,49,65,000 शेयर्स रिटर्न रखे गए थे और 24,69,56,424 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और कैटगरी कुल 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


रिटेल का फीका रेस्पांस 


रिटेल निवेशकों को लिए 3,49,18,334 शेयर्स रिजर्व थे और कुल 8,57,36,601 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी 2.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए 2,52,707 शेयर्स रिजर्व थे और ये कैटगरी कुल 6.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 25.49 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हो गया है. 


3000 करोड़ जुटाये का लक्ष्य 


आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 8 मई को खुला था और 10 मई 2024 आईपीओ में पैसा लगाने की आखिरी तारीख थी. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 300 से 315 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 1000 करोड़ रुपये आईपीओ में नए शेयर्स जारी कर और 2000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है. आधार हाउसिंग फाइनेंस ने एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंडसमेत कई दिग्गज कंपनियां शामिल है. 


15 मई को लिस्टिंग संभव


आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में 13 मई तक शेयरों का अलॉटमेंट तय हो जाएगा. इस बात के आसार हैं कि आईपीओ 15 मई 2024 को बीएसई एनएसई पर लिस्ट हो सकती है. ग्रे मार्केट में आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि स्टॉक के 378 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें 


Cyber Crime: सायबर क्राइम पर बड़ा अटैक! DOT ने 20 लाख मोबाइल कनेक्शन के री-वेरिफिकेशन के दिए आदेश