Aadhar Card add E_mail ID : अगर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल करते है, और कहीं भी आपके आधार का उपयोग होता है, और इसका पता करना चाहते है. तो आप अपने आधार कार्ड से ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं. आधार के बढ़ते चलन से दुरुपयोग की घटनाओं में इजाफा हुआ है. साइबर अपराधी आधार का दुरुपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं. आपराधिक गतिविधियों में भी आधार का इस्‍तेमाल हो रहा है. अब आपको आपके आधार का कहीं भी प्रयोग होने पर उसी समय जानकारी मिल सकती है. इसके लिए आपको ये काम करना होगा.


UIDAI ने क्या कहा


भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि अगर आधारधारक अपनी ई-मेल आईडी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो उनको काफी फायदा होगा. कहीं भी इस्‍तेमाल करने पर आधार नंबर जब भी प्रमाणित होगा तो उसी समय यूजर को उसकी जानकारी मिल जाएगी. कहीं भी आधार का इस्‍तेमाल किए जाने पर उसे ऑथेंटिकेट किया जाता है. ई-मेल आईडी के आधार से लिंक होने पर उसी वक्‍त ई-मेल पर मैसेज आ जाएगा.


ऐसे करें लिंक


यूआईडीएआई (UIDAI) ने ट्वीट कर बताया है कि आधार कार्ड में आपको अपनी ई-मेल आईडी अपडेट और लिंक कराने के लिए नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. आजकल लगभग हर शहर में आधार केंद्र हैं. वहां, नए आधार बनाने और उसे अपडेट करने सहित सभी काम किए जाते हैं. अपने नजदीक के आधार केंद्र की जानकारी आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर मिल जाएगी.


आधार को करें अपडेट





भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ऐसे लोगों को अब अपने आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है, जिनकी यूनिक आईडी 10 साल पहले बनी थी और उन्‍होंने इस अवधि में कभी अपडेट नहीं किया है. UIDAI ने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी अपडेट करने की सलाह आधार कार्डधारकों को दी है.


अपडेट करना अनिवार्य नहीं 


आधार को अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है. यूआईडीएआई (UIDAI) ने साफ किया है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है. लेकिन, यह आधारधारकों के हित में है. यूआईएडीएआई का कहना है कि ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए माईआधार पोर्टल पर जाना होगा. आधार होल्‍डर आधार सेंटर पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Indian Railways: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! ट्रेन में कोई ऐसा सामान लेकर यात्रा न करें, नहीं तो होगी जेल