Multibagger Stock: आदित्य बिरला ग्रुप की असेट मैनजमेंट कंपनी Aditya Birla Sun Life AMC (ABSL AMC) में निवेश आपके लिये मुनाफे का सौदा शामिल हो सकता है. ब्रोकिंग हाउस सेंट्रम ( Centrum ) ने निवेशकों को आदित्य बिरला सन लाईफ एएमसी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. Centrum ने मौजूदा स्तर से 70 फीसदी ज्यादा 1,000 रुपये के लक्ष्य के लिये निवेशकों को आदित्य बिरला सन लाईफ एएमसी के शेयर को खऱीदने को कहा है. 


आपको बता दें आदित्य बिरला सन लाईफ एएमसी का शेयर मंगलवार को 577 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कंपनी का आईपीओ आया था. कंपनी ने प्राइस बैंड 695-712 रुपय़े प्रति शेयर तय किया था. अक्टूबर महीने में कंपनी की स्टॉक एक्सतेंज पर लिस्टिंग हुई थी. लेकिन अभी भी आदित्य बिरला सन लाईफ एएमसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. 


आपको बता दें  Aditya Birla Sun Life AMC अपने क्षेत्र की चौथी बड़ी कंपनी है. Centrum के मुताबिक कंपनी में ग्रोथ की संभावनाओं, शेयर बाजार में शानदार तेजी, और इंवेस्टर्स की बढ़ती संख्या के चलते आदित्य बिरला सन लाईफ एएमसी को जबरदस्त फायदा हो सकता है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


 


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में दोगुना किया शेयरधारकों का पैसा, क्या आपके पास है?


 


Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, 8 महीनों में शेयरधारकों को दिया 881 फीसदी रिटर्न