नई दिल्लीः देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की इंगेजमेंट 30 जून को होने वाली है. आकाश अंबानी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी करने वाले हैं और 30 जून को मुंबई में दोनों की सगाई होगी. सगाई अंबानी के मुंबई में स्थित आवास एंटिला में होगी. इससे पहले इसी साल 24 मार्च को गोवा में दोनों की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी.



सगाई का कार्ड है बेहद भव्य
आकाश अंबानी की सगाई का कार्ड सिर्फ एक के तौर पर नहीं बल्कि पूरे इन्विटेशन बॉक्स के तौर पर है. ये कार्ड इतना शानदार है कि इसको देखकर आपको बेहद हैरानी होगी कि इंगेजमेंट का कार्ड इतना शानदार है तो शादी के कार्ड में क्या होगा.



कैसा है आकाश-श्लोका की सगाई का कार्ड
ये कार्ड एक लकड़ी की बॉक्स में है जिसे इन्विटेशन बॉक्स कहा जा सकता है, इस बॉक्स के ऊपर भगवान गणपति की तस्वीर लगी हुई है और इस बॉक्स पर बेहद खूबसूरत नक्काशीदार बूटे बने हुए हैं. बॉक्स को ऊपर से खोलने पर इसके अंदर एक शीशे के दरवाजे के अंदर मंदिर बना हुआ है और मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति है. इस मंदिर के ऊपर ही आकाश और श्लोका की सगाई का कार्ड रखा है.



ऑफ व्हाइट रंग के इस कार्ड के ऊपर बेहद खूबसूरत फूल की आकृति बनी हुई है और इसमें अंदर आकाश और श्लोका की सगाई की तारीख और समय सहित आमंत्रण संदेश लिखा गया है.



डिजिटल कार्ड भी हुआ था वायरल
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के लिए एक डिजिटल इनविटेशन कार्ड भी तैयार किया गया है. कार्ड में श्लेाका और आकाश अंबानी की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. कार्ड में सगाई की तारीख और समय के बारे में बताया गया है. इस कार्ड में फिल्म काईपोचे के गाने ‘शुभारंभ’ को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.




सिद्धिविनायक मंदिर में चढ़ाया सगाई का कार्ड
इससे पहले नीता अंबानी आकाश की सगाई का कार्ड लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. परिवार से जुड़े सूत्र ने बताया कि नीता अंबानी और उनके छोटे बेटे अनंत के साथ रात करीब सवा आठ बजे यहां प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचीं और वहां करीब 45 मिनट रहीं. नीता अंबानी ने कल मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की और सगाई का कार्ड चढ़ाया. अंबानी परिवार कोई भी बड़े कार्यक्रम से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाता रहा है.


बेटे आकाश अंबानी की सगाई का कार्ड सिद्धविनायक मंदिर लेकर पहुंची मां नीता, 30 जून को समारोह


इंतजार खत्म: 30 जून को श्लोका मेहता को अंगूठी पहनाएंगे आकाश अंबानी, इनविटेशन कार्ड वायरल