ABRY Update: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. लोगों ने बड़ी संख्या में इस कारण अपनी नौकरी गंवाई है. अगर आपने इस कारण अपनी नौकरी गंवाई है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के तहत रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. इस मामले में जानकारी देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्वीट करके बताया कि रजिस्ट्रेशन की तारीख (Last Registration Date ABRY) of को आगे बढ़ा दिया गया है. ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार का यह कदम राहत देने वाला है.


गौरतलब, है कि इस योजना की मदद से कोरोना महामारी में नौकरी गवाएं युवाओं को मदद पहुंचाई गई है. आपको बता दें कि 50 कर्मचारी वाली कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत लोगों को कम से कम दो नये लोगों को नौकरी देनी होगी.






इसके साथ ही कंपनियों में EPFO को रजिस्टर करना होगा.  EPFO ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया कि EPFO से रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने से कंपनियों और कर्मचारियों को इंसेंटिव की सुविधा दी जाएगी. 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने से  2 साल तक इंसेंटिव की सुविधा मिलेगी. 


ये भी पढ़ें: Gas Cylinder Booking: गैस सिलेंडर हो गया है खत्म? इन चार तरीकों से घर बैठे करें बुकिंग


आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से मिला इतने लोगों को रोजगार
श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Aatmanirbhar Bharat Rojgar Yojana) के अंतर्गत 27 नवंबर तक 39.59 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. आगे भी सरकार इस योजना के तहत लोगों को रोजगार (Employment) देती रहेगी. 


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: किस बैंक खाते से लिंक हैं आपका आधार कार्ड, एक क्लिक में इस तरह लगाएं पता