Real Estate Sector: एबीपी लाइव पर मंगलवार को रियल एस्टेट लीडरशिप कॉन्क्लेव, अर्थव्यवस्था में योगदान से लेकर सेक्टर की चुनौतियों पर होगी चर्चा
Real Estate Sector: एबीपी लाइव रियल एस्टेट लीडरशिप कॉन्क्लेव में रियल एस्टेट की चुनौतियों से लेकर अवसर पर सेक्टर के दिग्गज चर्चा करेंगे.
India Real Estate Sector: कोरोना महामारी के बाद हाउसिंग डिमांड में आई जबरदस्त तेजी के चलते देश के रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया जोश देखने को मिल रहा है. पिछले एक वर्ष में होम लोन के महंगे होने के साथ ही प्रॉपर्टी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली है. इसके बावजूद हाउसिंग डिमांड में तेजी कायम है. कोरोना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी तो उसमें रियल एस्टेट सेक्टर का बड़ा योगदान है. देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने से लेकर देश की जीडीपी में शानदार योगदान देने के लिए इस सेक्टर की भूमिका पर चर्चा करने के लिए एबीपी लाइव रियल एस्टेट लीडरशिप कॉनक्लेव (ABP Live Real Estate Leadership Conclave) का आयोजन करने जा रहा है.
मंगलवार 29 अगस्त 2023 को एबीपी लाइव रियल एस्टेट लीडरशिप कॉन्क्लेव की स्ट्रिमिंग सुबह 11 बजे से Abplive.com और ABP Live Youtube पर होगी जिसमें एनबीसीसी के चेयरमैन एमडी पवन कुमार गुप्ता से लेकर सेक्टर के कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.
कॉन्क्लेव में कुल छह सेशन होंगे जिसमें सबसे पहले सेशन में महामारी के बाद के युग में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी चुनौतियों और अवसर पर चर्चा की जाएगी. इस सेशन में एमीनेंट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कंचन जैन, ऑरियन 132 के वाइस प्रेसीडेंट सुभाष स्वैन, स्काईलार्क बिल्डकॉन के एमडी अतुल गुप्ता, गीतांजलि होम एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट डायरेक्टर एच पी वशिष्ठ और गोल्ड कोस्ट के डायरेक्टर विकास पुंडीर हिस्सा ले रहे हैं.
दूसरे सेशन में रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता और भरोसे को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें एटीएस होमक्रॉफ्ट के सीईओ मोहित अरोड़ा, ऑरियन 132 के डायरेक्टर दुशन सिंह, इंवेस्टो एक्सपर्ट के फाउंडर और एमडी विशाल रहेजा और गोल्ड कोस्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ पुंडीर शामिल होंगे. शहरीकरण ने भारतीय रियल एस्टेट का चेहरा कैसे बदल दिया है इस पर तीसरे सेशन में चर्चा की जाएगी जिसे फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ज्वाइंट सीईओ गौरी मिधा संबोधित करेंगी.
इनके अलावा गौड़ ग्रुप के फाउंडर बी एल गौड़ और उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' भी एबीपी लाइव रियल एस्टेट लीडरशिप कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. इस कॉन्क्लेव के माध्यम से एबीपी लाइव एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जहां पॉलिसीमेकर्स से लेकर इंडस्ट्री के एक्सपर्ट सेक्टर को लेकर अपनी दृष्टिकोण साझा करेंगे जिससे रियल एस्टेट सेक्टर का बेहतर विकास हो सके.
ये भी पढ़ें