News Maker of the Year 2024 Award: सावी सोइन (Savi Soin) को एबीपी न्यूज की तरफ से 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' शो में 'बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सावी सोइन, टेक्नोलॉजी और बिजनेस के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं. मौजूदा समय में वह क्वालकॉम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं. क्वालकॉम से वह लंबे समय से जुड़े हैं और उन्होंने कंपनी में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.
अगस्त 2023 में क्वालकॉम ने सावी सोइन को क्वालकॉम इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया. सावी सोइन के नेतृत्व में, क्वालकॉम इंडिया 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे हाई टेक्नोलॉजी वाले क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है.
आपको बता दें, सावी सोइन 20 से ज़्यादा सालों से क्वालकॉम के साथ जुड़े हुए हैं और पिछले एक दशक से क्वालकॉम की सीनियर लीडरशिप टीम का हिस्सा हैं. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई लीडरशिप भूमिकाओं में कंपनी के लिए रणनीतिक दिशा को आकार देने में मदद की है.
पिछले साल ही उन्होंने क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के लिए ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और बिजनेस इनक्यूबेशन टीम का नेतृत्व किया, जो नए व्यवसायों और रणनीतिक संबंधों को क्रियान्वित करने के लिए ज़िम्मेदार थी. अपनी वर्तमान भूमिका से पहले, सोइन क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के सेमीकंडक्टर डिवीजन में रणनीति और व्यवसाय विकास के प्रमुख थे, जहां वे क्वालकॉम की रणनीति की योजना बनाने और उसे जमीन पर उतारने के लिए जिम्मेदार थे.
रॉकेट रीच के अनुसार, सावी सोइन ने क्वालकॉम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया प्रेसिडेंट से पहले भी कई प्रमुख भूमिकाएं निभाईं हैं. जिनमें 2018 से 2023 तक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रणनीति और व्यापार विकास) और 2015 से 2018 तक वाइस प्रेसिडेंट (रणनीति) शामिल हैं.
शिक्षा की बात करें तो सावी सोइन ने अपनी शिक्षा बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों से हासिल की है. उन्होंने 1996-1998 में यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से फाइनेंस में एमबीए किया और 1992-1994 में यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
इसके अलावा सावी सोइन के पास सीडीएमए, वायरलेस, बिजनेस ग्रोथ, मोबाइल डिवाइसेज और प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में अनुभव है. उन्होंने टेक्नोलॉजी और व्यापार के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं.
ये भी पढ़ें: DA Hike 2025: सरकारी नौकरी और पेंशन वालों से जुड़ी बड़ी खबर! इतने फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है सरकार