जीएसटी Effect से महंगा होगा रेल सफर: एसी, First Class टिकट के बढ़ेंगे दाम
नई दिल्ली: सबके मन में सवाल हैं कि जीएसटी आने के बाद लोगों की आम जिंदगी पर कैसा असर पड़ेगा तो इसके जवाब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. अब आपको चिंता में डालने वाली एक खबर आई है कि नई टैक्स प्रणाली जीएसटी के लागू होने के बाद रेलवे में एसी व फर्स्ट क्लास में यात्रा करना थोड़ा महंगा हो जाएगा. जीएसटी 1 एक जुलाई से लागू होने जा रहा है. जीएसटी के लागू होने के बाद टिकट फीस पर सर्विस टैक्स 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.0 फीसदी हो जाएगा.
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह सर्विस टैक्स रेल में केवल एसी व फर्स्ट क्लास में यात्रा करने पर लगता है. इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपये है तो अगले महीने से वह 2010 रुपये की पड़ेगी. इस बीच रेलवे ने जीएसटी की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ये ऑफिसर ये तय करेगा कि नयी टैक्स प्रणाली को आसान और सुचारू रूप से कार्यान्वित किया जा सके.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे में जीएसटी के असर के आकलन के लिए भी एक परामर्शक की सेवाएं ली गई हैं. चूंकि जीएसटी का रजिस्ट्रेशन पैन ब्यौरे पर आधारित है इसलिए रेलवे ने अपना पैन पहले ही हासिल कर लिया है. रेलवे ने हरेक मंडल में महाप्रबंधक (सीनियर मैनेजर) को जीएसटी के एग्रीमेंट के लिए प्रधान अधिकारी यानी चीफ ऑफिसर नियुक्त किया है.