AC Demand Increases: इस वर्ष गर्मी का मौसम समय से पहले दस्तक दे चुका है. देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लेकिन गर्मी के चलते एयर कंडिश्नर ( Air Conditioner) बनाने वाली कंपनियों की निकल पड़ी है. इस वर्ष रिकॉर्ड गर्मी पड़ने के चलते 90 लाख के करीब एसी बिकने का अनुमान है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैकचरर्स एसोसिएशन के मुताबिक अप्रैल महीने में कुल 17.5 लाख एसी यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि रिकॉर्ड है. लेकिन आने वाले दिनों में एसी खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. एसी बनाने वाली कंपनियां 2 से 4 फीसदी तक एसी के दाम बढ़ा सकती हैं. 


AC की बढ़ सकती है कीमतें
CEAMA (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने कहा कि पिछले 18-20 महीनों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री ने 15 फीसदी तक कीमतों में बढ़ोतरी की है.    कच्चे माल, कच्चे तेल और वैश्विक माल ढुलाई दरों में बढ़ोतरी के चलते कई मैन्युफैकचरर्स ने कीमतें बढ़ाई हैं आने वाले महीनों में 2-4 फीसदी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. 


कंट्रोलर - कम्प्रेसर की कमी से 5 स्टार एसी की सप्लाई में कमी
उन्होंने कहा कि, आने वाले समय 5-स्टार रेंज के एसी की कमी देखी जा सकती है. नियंत्रकों और कम्प्रेसर जैसे कुछ उत्पादों की उपलब्धता अगले कुछ महीनों में एक समस्या हो सकती है जिसके चलते एसी मैन्युफैकचरर्स मांग को पूरा करने की स्थिति नहीं होंगे. विशेष रूप से चीन से नियंत्रकों और कंप्रेसर की आपूर्ति के मुद्दे हैं, जबकि 5 स्टार एसी की मांग बहुत ज्यादा हैं. बहरहाल एसी मैन्युफैकचरर्स को उम्मीद है कि मई और जून में भी एयर कंडीशनर की मांग अच्छी रह सकती है. 


यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?


Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, सोयाबीन तेल की भी गिरी कीमतें, चेक करें 1 लीटर का क्या है भाव?