(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Accent Microcell Listing: एसेंट माइक्रोसेल के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग, इंवेस्टर्स को मिला 114 फीसदी मुनाफा
Accent Microcell Listing: एसेंट माइक्रोसेल के आईपीओ ने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की है. कंपनी का शेयर निवेशकों को जबरदस्त लाभ दे गया है.
Blockbuster Debut: एसेंट माइक्रोसेल (Accent Microcell) के आईपीओ ने उम्मीदों के मुताबिक, शेयर बाजार पर जबरदस्त लिस्टिंग (IPO Listing) की है. कंपनी के शेयर 114 फीसदी प्रीमियम पर 300 रुपये में लिस्ट हुए. इस आईपीओ में निवेश करने वालों को भारी फायदा हुआ है. कंपनी का इश्यू प्राइस 140 रुपये था. एसेंट माइक्रोसेल का आईपीओ 8 दिसंबर को खुला था और इसकी क्लोजिंग 12 दिसंबर को हुई थी. कंपनी ने प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये के बीच रखा था. आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयर का था.
315 रुपये पर पहुंचा दाम
उम्मीद के मुताबिक, एसेंट माइक्रोसेल के शेयरों में एनएसई एसएमई (NSE SME) पर जोरदार शुरुआत की. यह शुक्रवार सुबह अपने इश्यू प्राइस 140 रुपये से 114.3 फीसदी बढ़कर 300 रुपये पर लिस्ट हुआ. दोपहर तक यह 315 रुपये तक पहुंच चुका था. इस आईपीओ की लांचिंग 8 दिसंबर को हुई थी और 12 दिसंबर को बिडिंग बंद हो गई थी. इसमें निवेशकों को न्यूनतम 1000 शेयर खरीदने थे.
रिकॉर्डतोड़ बिडिंग हुई थी
इस आईपीओ पर अंतिम दिन जमकर बिडिंग हुई थी और यह 337 गुना सब्सक्राइब हो गया था. आंकड़ों के अनुसार, 40.04 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले निवेशकों ने 134.94 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई थी. ग्रे मार्केट में शेयरों की भारी मांग के चलते प्रीमियम ने लंबी छलांग लगाई थी. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 202 रुपये तक गया था. फिलहाल कंपनी के गुजरात में दो प्लांट हैं. आईपीओ से जुटाए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अहमदाबाद में तीसरा प्लांट लगाने में करेगी.
क्या करती है कंपनी
एसेंट माइक्रोसेल एक ग्लोबल सेलूलोज एक्सीपिएंट्स निर्माता है. इनका इस्तेमाल फूड, फार्मा और कॉस्मेटिक्स सेक्टर में किया जाता है. एक्सेल, मैकसेल और विंसल कंपनी के प्रमुख ब्रांड हैं. यह कंपनी पूरी दुनिया में अपने उत्पाद बेचती है. कंपनी के उत्पाद अपनी हाई क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें