Layoffs News: पूरी दुनिया में कई टेक कंपनियों ने हाल फिलहाल में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs in Tech Companies) की है. इसमें आईटी फर्म एक्सेंचर (Accenture) का नाम भी शामिल है. कंपनी ने इस साल अपने 19,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया (Accenture Layoffs) है. इस छंटनी के बाद अब कंपनी अपने नए कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया को भी धीरे (Accenture Hiring) कर दिया है. कंपनी जल्द ही कई नई कर्मचारियों की भर्ती करने वाली थी मगर अब इस हायरिंग की प्रक्रिया को भी स्लो कर दिया गया है.  


कंपनी ने कही यह बात


ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर एक्सेंचर के प्रवक्ता रेचल फ्रे (Rachel Frey) ने जानकारी देते हुए कहा कि हम अपनी जरूरत के अनुसार नए लोगों के जॉइनिंग डेट को बदल रहे हैं. इसके साथ ही अपने ग्राहकों की जरूरत को भी ध्यान में रखकर नए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है. गौरतलब है कि कंपनी ने कई फ्रेशर्स की भर्ती की प्रक्रिया को धीरे कर दिया है. कई लोगों की जॉइनिंग डेट को 3 से 6 महीने और कुछ का अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में फ्रेशर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूके के कर्मचारी ने बताया कि उसे कंपनी द्वारा जून 2023 में ज्वाइनिंग का ऑफर मिला था जिसे बाद में अक्टूबर शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद अब इसे टाल कर साल 2024 कर दिया गया है. ऐसे में उसने इस कंपनी को न ज्वाइन करने का फैसला किया है.


फ्रेशर्स करना पड़ रहा परेशानी का सामना


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एक्सेंचर ने इस तरह के देरी पर माफी मांगते हुए कहा कि हम यह सभी कदम फ्रेशर्स और अपने बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए उठा रहे हैं. इसके साथ ही एक्सेंचर ने कर्मचारियों की नुकसान भरपाई के लिए उन्हें बोनस भी ऑफर कर रही है. इन सभी के बाद भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें भर्ती में हो रही देरी के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


कंपनी ने 19,000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता


इससे पहले एक्सेंचर ने मंदी के कारण 19,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूली स्वीट ने छंटनी पर बात करते हुए कहा था कि कंपनी फरवरी 2023 तक दुनियाभर में कंपनी के कुल 7,38,000 कर्मचारियों हैं. कंपनी मंदी को देखते हुए अपने खर्च को कम करना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का मुश्किल फैसला लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Akshaya Tritiya 2023: लूट सको तो लूट लो! फ्री में मिल रहा सोने का सिक्का, मेकिंग चार्ज पर भी बंपर छूट