Forbes Billionaires List: एलन मस्क के सिर से सबसे अमीर शख्स का ताज छिना! अब यह अरबपति बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति
Real Time Billionaires List: एलन मस्क की संपत्ति में साल 2022 में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद टेस्ला के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
Real Time Billionaires List: ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स (Spacex) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज खो दिया है. दुनिया के बिलिनियर्स की संपत्ति को ट्रैक करने वाली संस्था और अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes List) के मुताबिक एलन मस्क कुछ देर के लिए अपने नंबर वन का ताज खो बैठे थे और दूसरे नंबर पर खिसक गए थे. एलन मस्क की जगह लग्जरी पर्स बनाने वाली कंपनी के मालिक लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को नंबर वन अमीर शख्स का ताज मिल गया था. आपको बता दें कि मस्क के ट्विटर को खरीदने के ऐलान के बाद से ही लगातार टेस्ला के शेयर्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
बर्नार्ड अरनॉल्ट की है कितनी संपत्ति-
आपको बता दें कि बर्नार्ड अरनॉल्ट ने कुल 185.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि एलन मस्क की कुल पर्सनल संपत्ती 185.7 बिलियन डॉलर है. सितंबर 2021 में एलन मस्क ने उस समय के सबसे अमीर व्यक्ति और ई-कॉमर्स कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
टेस्ला के शेयर्स में दर्ज की जा रही लगातार गिरावट-
आपको बता दें कि साल 2022 की शुरुआत में एलन मस्क की संपत्ती 200 बिलियन डॉलर से अधिक थी, लेकिन इस साल टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण यह अपने दो साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं. कंपनी कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद से ही अलग-अलग चुनौतियों को झेल रही है. इसके साथ ही ट्विटर को मस्क के खरीदने के फैसले के बाद से ही उसके शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. चीन में लगे लॉकडाउन के कारण टेस्ला को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में एलन मस्क की संपत्ति में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
एशिया के दानवीरों की लिस्ट जारी
हाल ही में फोर्ब्स ने एशिया के सबसे बड़े परोपकारी लोगों की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे ऊपर नाम है भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी का. 6 दिसंबर 2022 को फोर्ब्स ने एशिया की हीरोज ऑफ फिलैन्थ्रॉपी (Forbes Asia’s Heroes of Philanthropy) की लिस्ट भी जारी कर दी है.इस लिस्ट एशिया के उन लोगों को जगह मिली है जो परोपकार के काम में आगे रहते हैं. गौतम अडानी के अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष शिव नादर और अशोक सूता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
ये भी पढ़ें-