Vijay Kedia Portfolio: 'इंडिया को शॉर्ट किया तो गॉड भी नहीं बचाएगा!' जानें दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने किसे गाने के जरिए दी ये नसीहत?
Vijay Kedia Net Worth: trendlyne के अनुसार मार्च 2022 तक विजय केडिया की नेटवर्थ 792 करोड़ रुपये थी.
Vijay Kedia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अपने ही अंदाज में शेयर बाजार के मंदड़ियों को नसीहत दी है. विजय केडिया ने अपने ही आवाज में गाना रिकॉर्ड कर ट्विटर पर जारी किया है. जिसमें उन्होंने गाने के जरिए शेयर बाजार में शार्ट करने वालों को आगाह किया है. विजय केडिया के गाने के बोल के मुताबिक इंडिया को शार्ट किया तो गॉड (भगवान) भी उसे नहीं बचाएगा.
अब सवाल उठता है कि विजय केडिया को ये नसीहत क्यों देनी पड़ रही है. दरअसल भारतीय शेयर बाजार ने पहले कमोडिटी के दामों में उछाल, फिर 24 फरवरी 2022 से रूस यूक्रेन युद्ध के चलते बड़ी गिरावट देखी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 51,000 के नीचे तो निफ्टी 15,000 के स्तर तक जा पहुंचा.
जून, 2022 के तीसरे हफ्ते से बाजार ने यू-टर्न लिया और सेंसेक्स फिर से 60,000 के अंको के पार जा पहुंचा है तो निफ्टी 18000 के अंकों के करीब आ गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 235 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था जो बढ़कर 286 लाख करोड़ हो गया है. बीते हफ्ते बाजार में फिर मंदेड़ियों ने अमेरिकी फेडरल रिडर्व द्वारा ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर शार्ट करने की कोशिश की जिसके चलते बाजार में गिरावट आ गई. लेकिन इस हफ्ते फिर बाजार में तेजी आ गई इससे शार्ट करने को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसी के चलते विजय केडिया ने अपने गाने को ट्वीट कर शार्ट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इंडिया को शार्ट किया तो भगवान भी बचाने नहीं आएगा.
Ab ek secret tujhe apun bhi batayega,
— Vijay Kedia (@VijayKedia1) September 20, 2022
India ko short kiya to God bhi na bachayega.
India habeeb mera India naseeb hai.🇮🇳
Tu bada hi azeez hai.
Listen to my 9th song on the market. pic.twitter.com/F3SS64GkZF
दुनियाभर के जानकारों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार दुनिया के सभी शेयर बाजारों के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करेगा. अगर कोई मुनफावसूली आया भी तो वो तात्कालिक रहने वाला है. अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में मंदी आई और कमोडिटी के दामों में कमी आई तो इसका बड़ा फायदा भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा.
बात करें केडिया सिक्योरिटीज के मालिक विजय केडिया की तो उन्हें बाजार के दिग्गज निवेशक के तौर पर जाना जाता है. स्टॉक्स के ट्रेंड की जानकारी देने वाली वेबसाइट trendlyne के अनुसार मार्च 2022 तक विजय केडिया की नेटवर्थ 792 करोड़ रुपये (Vijay Kedia Net Worth) है. बीते तीन दशकों से विजय केडिया शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
NPS Rule Changed: पीएफआरडीए ने NPS के नियमों में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स