Ranveer Singh House: देश में सिंगल रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के लिए सबसे बड़ी डील सामने आ रही है. आपको बता दे कि, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मुंबई में 119 करोड़ रु में Quadruplex अपार्टमेंट खरीद लिया है. खास बात यह है कि यह बंगला अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के रेजिडेंस गैलेक्सी और शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत के बीच में है. रणवीर का यह नया सी-फेसिंग व्यू वाला Quadruplex अपार्टमेंट मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में है.


क्या है खास बात 
देश में इस डील को सिंगल रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के लिए सबसे बड़ी बताया जा रहा है. सी-फेसिंग (Sea-facing) होने के साथ-साथ इस बिल्डिंग में 19 कार पार्किंग स्लॉट (Car Parking Slot) मिलेंगे. यह अपार्टमेंट सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल टावर Sagar Resham on Bandstand की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर है, इसका कुल कारपेट एरिया 11,268 वर्ग फीट है और साथ ही 1,300 वर्ग फीट का एक्सक्लूसिव टेरेस भी है.


अरब सागर का नजारा 
इसकी छत से रणवीर अरब सागर का शानदार नजारा ले सकते है. इस डील की वैल्यू 1 लाख रु प्रति स्क्वायर फीट से अधिक है. बांद्रा में प्रॉपर्टी का यही रेट है. इसके बगल में दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान का बंगला मन्नत है. शाहरुख ने करीब दो दशक पहले इसे 13 करोड़ रु में खरीदा था और आज इसकी कीमत 350 करोड़ रु के आसपास है. इसकी दूसरी तरफ सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. सलमान का ये घर सी फेसिंग थ्री स्टोरी अपार्टमेंट हैं जिसका व्यू बेहद शानदार है. जिसकी कीमत 100 करोड़ रु है.


7.13 करोड़ की स्टांप ड्यूटी
रणवीर सिंह ने Oh Five Oh Media Works LLP नाम की एक कंपनी के जरिये यह अपार्टमेंट खरीदा है. रणवीर और उनके पिता जगजीत सुंदर सिंह इस कंपनी में डायरेक्टर हैं. कंपनी ने इस डील के लिए 7.13 करोड़ रु की स्टांप ड्यूटी चुका दी है. यह ट्रांजैक्शन दो अलग-अलग एग्रीमेंट से हुआ है. रणवीर सिंह और सेलर Enorm Nagpal Realty LLP के बीच 8 जुलाई को डील रजिस्टर्ड हुई. डील के मुताबिक रणवीर सिंह को इस बिल्डिंग में 19 कार पार्किंग स्लॉट दिए गए है. 



ये भी पढ़ें


Bharti Airtel Share Crash: जानिए किस डर से भारती एयरटेल के शेयर में आई जोरदार गिरावट


Fund ka Funda: जानिए कुछ अच्छे शेयरों के नाम जो महंगाई के दौर में मिल रहे सस्ते, उठाएं फायदा