Adani Aiports IPO: देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी की अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज अडानी एयरपोर्ट्स की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. वित्त वर्ष 2027-28 में अडानी एयरपोर्ट्स का आईपीओ आ सकता है. मौजूदा समय में देश के आठ एयरपोर्ट्स अडानी एयरपोर्ट्स के पास है जिसमें सात एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल है जबकि नवी मुंबई का एयरपोर्ट पर जारी कार्य जारी है जिसे इस वर्ष के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. 


सीएनबीसी-टीवी18 के हवाले से ये खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज अपने एयरपोर्ट से जुड़े कारोबार को वित्त वर्ष 2027-28 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में अडानी समूह इक्विटी के जरिए 2 से 3 बिलियन डॉलर रकम जुटाने की तैयारी में है.  


साल 2019 में अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड (Adani Airport Holdings Limited) को अडानी एंटरप्राइजेज के 100 फीसदी सब्सिडियरी के तौर पर गठित किया गया था. कंपनी अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गोवहाटी, तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट्स के ऑपरेशनल, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने के बाद इस बिजनेस में कदम रखा था. अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड के पास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 73 फीसदी होल्डिंग है. और इसी कंपनी के पास नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड में 74 फीसदी स्टेक है. अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड की पैसेंजर फुटफॉल में 25 फीसदी और कार्गो ट्रैफिक में 33 फीसदी हिस्सेदारी है.   


आज के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 3171 रुपये पर क्लोज हुआ है. सीएलएसए (CLSA) ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि मोदी सरकार की नीतियों का जिन 54 स्टॉक्स को फायदा होगा उसमें अडानी समूह की अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी और अंबुजा सीमेंट शामिल है.


अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स ने निवेशकों को जमकर मुनाफा बनाकर दिया है. ऐसे में निवेशकों को अडानी एयरपोर्ट्स के आईपीओ का बेसब्री से इंतजार रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें 


ट्रेड यूनियनों ने बजट में सुपर-रिच पर Inheritance Tax लगाने को कहा, 8वें वेतन आयोग के गठन की रखी मांग