(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adani Capital IPO Update: अडानी समूह की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में, अडानी कैपिटल का आ सकता है IPO
Adani Capital IPO News: अडानी कैपिटल आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी 2024 के शुरुआत में आईपीओ लॉन्च कर स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी को लिस्ट करा सकती है.
Adani Capital IPO Update: अडानी समूह (Adani Group) की एक और कंपनी शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है. अडानी कैपिटल आईपीओ ( Adani Capital IPO) लाने पर विचार कर रही है. दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ( Gautam Adani) समर्थित अडानी कैपिटल आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी 2024 के शुरुआत में आईपीओ लॉन्च कर स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी को लिस्ट करा सकती है.
अडानी कैपिटल है NBFC
अडानी कैपिटल एक नॉन बैकिंग फाइनैंशनल कंपनी है. जो 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. साथ ही आईपीओ के जरिए 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है. अडानी कैपिटल 30,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के लोन के मार्केट पर कब्जा करने की चाहत रखती है. 2017 में अडानी कैपिटल की शुरुआत हुई थी. 31 मार्च 2021के खत्म हुए 2020-21 वित्त वर्ष में कंपनी की आय 16.3 करोड़ रुपये थी. 8 राज्यों में कंपनी के 154 ब्रांच है और कंपनी से लोन लेने वालों की संख्या करीब 60,000 है. अडानी कैपिटल खेती से जुड़े इक्वीपमेंट खरीदने, कमर्शियल गाड़ियां, कारोबार करने के लिए लोन प्रदान करती है साथ ही सप्लाइ चेन से जुड़े फाइनैंस के सेगमेंट में भी मौजूद है.
अडानी समूह की 7 कंपनियां बाजार में लिस्टेड
आपको बता दें मौजूदा समय में अडानी समूह की 8 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर पहले से लिस्टेड है. जिसमें अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस. अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर और अडानी इंटरप्राइजेज शामिल है. इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अब निवेशकों को अडानी कैपिटल के आईपीओ का इंतजार रहने वाला है.
ये भी पढ़ें