Iron Bridge Stolen in Mumbai: अडानी की कंपनी की ओर से बनाए गए एक पुल को चोरों ने चुरा लिया था. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. यह पुल पश्चिमी उपनगर में एक नाले पर लगया था. यह लोहे का पुल 6,000 किलोग्राम का है. 


बांगुर नगर पुलिस स्‍टेशन के अधिकारी ने कहा कि मलाड वेस्‍ट में 90 फुट लंबी का एक पुल अडानल इलेक्ट्रिसिटी कंपनी की ओर से बिजली तारों को बदलने  के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया कि नाले पर स्थायी पुल बनने के बाद कुछ महीने पहले अस्थायी ढांचे को इलाके में दूसरी जगह ले जाया गया था. अधिकारी ने बताया कि 26 जून को यह पुल गायब हो गया, जिसके बाद बिजली कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी. 


पुलिस अधिकारी ने जांच में क्‍या कहा 


वहीं पुलिस ने अपनी जांच में कहा कि पुल को आखिरी बार 6 जून को अपनी जगह पर देखा गया था. पुलिस ने पुल की तलाश में आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज को स्‍कैन किया और 11 जून को एक बड़े वाहन को खोज डाला, जो पुल की ओर से उस दिन जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि वाहन में गैस काटने वाली मशीनें थीं, जिसका इस्‍तेमाल पुल को तोड़ने और 6,000 किलोग्राम वजन का लोहा चुराने के लिए किया गया था. 


चोरी किया गया पुल बरामद 


पुलिस अधिकारी ने आगे की जांच में कहा कि फर्म के एक कर्मचारी, जिसने पुल बनाने का ठेका लिया था, उसकी भी जांच की गई थी. पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते इस कर्मचारी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइट से जिस पुल की चोरी की गई थी, उसे बरामद कर लिया गया है और इन चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि इससे पहले बिहार में एक पुल चोरी होने का मामला सामने आया था. 


महानगर में बिजली सप्‍लाई करती है अडानी की कंपनी 


गौरतल है कि अडानी ग्रुप की कंपनी मुंबई और आसपास के इलाकों में बिजली सप्‍लाई करती है, जिसके लिए महानगर में कई प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है. यह चोरी इसी एक प्रोजेक्‍ट पर काम के दौरान की गई थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. 


ये भी पढ़ें 


AC Chair Car Fare: सस्ता हो जाएगा ट्रेन का सफर, इतना कम होने वाला है किराया