(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज ने FPO लिया वापस, लौटाया जाएगा एफपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा
Adani Enterprises FPO Update: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस ले लिया है. जानिए क्या पूरा मामला...
Adani Enterprises FPO : अडानी समूह (Adani Group) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अडानी ग्रुप ने बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर यानि एफपीओ को रद्द करके वापस लेने का फैसला किया है. मालूम हो कि 27 जनवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था. जिसे आज 1 फरवरी 2023 को कंपनी ने अपने निदेशक मंडल की बैठक में वापस लेने का फैसला किया है. जानिए क्या है पूरा मामला..
अडानी एंटरप्राइजेज ने दी जानकारी
इस बारे में अडानी ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें अडानी ग्रुप ने बताया है कि, वो अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ (FPO) रद्द कर रही है. साथ ही कहा कि, FPO में निवेशकों को उनका निवेश किया गया पैसा समय से लौटा दिया जाएगा. अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी प्रेस रिलीज में 20 हजार करोड़ के अपने एफपीओ को वापस लेने की बात कही है.
एफपीओ वापसी की क्या रही वजह
अडानी समूह के लिए आज का दिन खास नहीं रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AIL) के बोर्ड ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए फॉलोऑन पब्लिक ऑफर को वापस ले लिया है. अडानी एंटरप्राइजेज ने 1 फरवरी 2023 को कहा कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर, हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद चल रहे विवाद के बीच उसने अपने एफपीओ को रद्द किया है. कंपनी पर टैक्स हेवन का उपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही इस रिपोर्ट में लोन संबंधी चिंताओं को चिह्नित किया गया है.
बैठक में लिया गया फैसला
कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में, अपने ग्राहकों के हित में, 20,000 करोड़ रुपये तक के एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, आंशिक रूप से पेड-अप आधार पर मूल्य 1 रुपये, जो पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था. अब इसे यहीं रोका जा रहा है.
आज 28 फीसदी गिरा शेयर
इसके पीछे का कारण अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को बताया जा रहा है. इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर में तेजी के साथ गिरावट देखी जाने लगी है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार 1 फरवरी को 1 ही दिन में 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Online Gaming Budget: अब ऑनलाइन गेम खेलना हुआ महंगा, जीती हुई रकम पर लगेगा 30 फीसदी टैक्स