Adani Enterprises Share Price: गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह ( Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises) देश के टॉप 10 कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है. बीते एक हफ्ते में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ( Adani Enterprises Share Price)में 20 फीसदी के करीब तेजी आई है. जिसके बाद कंपनी आईटीसी (ITC), बजाज फाइनैंस ( Bajaj Finance) जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ मार्केट कैप के लिहाज से देश के टॉप 10 कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है. 


अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 3961.15 रुपये पर बंद हुआ जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 4.51 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी ( HDFC) 4.55 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ अडानी इंटरप्राइजेज से कुछ ही फासले की दूरी पर है. तो भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) का मार्केट कैप 4.57 लाख करोड़ रुपये है.  


अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में बीते 8 ट्रेडिंग सेशन में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 17 अक्टूबर, 2022 को शेयर 3136 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहां से शेयर में 26 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. शेयर में तेजी वजह है शानदार नतीजा भी है. एक साल पहले अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 1700 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानि बीते एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 


जुलाई-सितंबर के दौरान दूसरी तिमाही में अडानी इंटरप्राइजेज दोगुना होकर 461 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 38,175 करोड़ रुपये रहा है. शेयर में इस तेजी के बाद भी कई ब्रोकरेज हाउस अभी भी शेयर को लेकर बुलिश हैं. वहीं माना जा रहा है निफ्टी में शामिल होने के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ा है जिसके चलते शेयर में ये तेजी आई है. 


ये भी पढ़ें 


IPO Boom: इस हफ्ते खुलने जा रहा 4 कंपनियों का IPO, 5000 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य, जानें प्राइस बैंड और डिटेल्स