Adani Enterprises FPO: अडानी समूह के लिए मंगलवार का दिन बेहद सुखद रहा है. आखिरकार अडानी इंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रुपये का एफपीओ बंद होने से पहले पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी ने एफपीओ में 4,55,06,791 शेयर्स जारी किए थे और 5,08,68,352 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और बीएसई के डाटा के मुताबिक आवेदन के आखिरी दिन एफपीओ कुल 1.12 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. 


बीएसई के डाटा के मुताबिक अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ की नैया पार लगाने में गैर संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Investors) का सबसे बड़ा योगदान रहा है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 96,16,323 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे लेकिन कुल 3,19,30,848 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. संस्थागत निवेशकों के लिए कुल  1,28,21,336 शेयर्स जारी किए थे और 1,61,03,776 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. हालांकि रिटेल निवेशकों को कोटा सिर्फ 0.12 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों ने अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट के बाद एफपीओ से दूरी बना ली थी. रिटेल निवेशकों के लिए 2,29,08,464 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे लेकिन केवल 27,45,960 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. अडानी इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को कोटा भी पूरी तरह से भर नहीं हो सका और केवल 0.55 फीसदी कोटा सब्सक्राइब हुआ है. 


सोमवार तक एफपीओ केवल 0.3 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था तो लेकिन संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों ने आखिरी दिन जमकर एफपीओ में निवेश किया. अबु धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने भी अडानी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन ऑफर (Adani Enterprises FPO) में 400 मिलियन डॉलर का रकम निवेश किया है जो एफपीओ के कुल साइज का 16 फीसदी है.  


अडानी इंटरप्राइजेज ने 3112 से 3276 रुपये  प्रति शेयर एफपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. मंगलवार को भी शेयर एफपीओ प्राइस से नीचे ही ट्रेड करने के बाद बंद हुआ है. मंगलवार को शेयर 2.80 फीसदी के उछाल के साथ 2974 रुपये पर क्लोज हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Budget Session 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ हुई बजट सत्र की शुरुआत, सरकार की गिनाई उपलब्धियां