Adani Enterprises FPO: आज खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ, जानें प्राइस बैंड, GMP व लिस्टिंग डेट
Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है. जानें आज क्या है अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का GMP.
Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज से खुल रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज भारतीय शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े एफपीओ के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तैयार है. अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर आज से खुलकर 31 जनवरी तक खुला रहेगा और निवेशक इसके एफपीओ में आवेदन कर पाएंगे.
अडानी एंटरप्राइजेज के FPO का प्राइस बैंड और अन्य जानकारी
अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ के जरिए 20,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. रिटेल निवेशकों को डिस्काउंट पर शेयर्स जारी किए जायेंगे. अडानी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ का प्राइस बैंड 3112 से 3276 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है. लोअर बैंड पर कंपनी के शेयर पर 13.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि रिटेल निवेशकों को 64 रुपये का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का GMP
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम कल 45 रुपये पर था और ये इसके बुधवार के जीएमपी से 55 रुपये कम है. बुधवार को कंपनी के शेयरों का जीएमपी 100 रुपये पर था.
35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में 25 जनवरी 2023 को आवेदन कर लिया है. कंपनी पार्शियली पेड बेसिस पर शेयर्स जारी करेगी. जिन रिटेल निवेशकों को अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में शेयर अलॉट होंगे उनसे कंपनी दो या तीन किस्तों में रकम देने को कह सकती है. एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा.
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कब हो सकता है
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का अलॉटमेंट 3 फवरी को होने की उम्मीद है. इसके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर होगी और लिस्टिंग की तारीख 8 फरवरी रहने की उम्मीद है.
किसलिए जुटा रही है कंपनी रकम
एफपीओ के जरिए जुटाए जाने वाली रकम में 4170 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. साथ ही बाकी रकम को कंपनी अपने विस्तार योजना पर खर्च करेगी. अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी घट जाएगी.
सितंबर 2022 के डाटा के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.63 फीसदी थी. एलआईसी के पास 4.03 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा नोमुरा सिंगापुर, APMS इंवेस्टमेंट फंड, Elara India Opportunities Fund के पास 1 से 2 फीसदी के करीब कंपनी में हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें