Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज को बीएसई सेंसेक्स में किया जा सकता है शामिल, स्टॉक में 8% का उछाल
Adani Group Stocks: सेंसेक्स में शामिल किए जाने के आसार के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 15 महीनों के हाई 3406 रुपये पर जा पहुंचा है.
Adani Enterprises Limited: शेयर बाजार में आज का ट्रेडिंग सत्र अडानी समूह के स्टॉक्स के नाम रहा जिसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. सबसे बड़ी तेजी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में देखने को मिली है जो 7.84 फीसदी के उछाल के साथ 3387.30 रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले एक साल में स्टॉक का सबसे उच्च क्लोजिंग प्राइस लेवल है. ये माना जा रहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक को बीएसई के 30 दिग्गज शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल किया जा सकता है. इसी के चलते स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
अडानी एंटरप्राइजेज को अगर बीएसई सेंसेक्स में शामिल किया जाता है तो अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में ये पहली कंपनी होगी जिसको सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड दोनों ही शामिल हैं. 2023 में ही अडानी एंटरप्राइजेज के सेंसेक्स में शामिल किए जाने के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के खुलासे के बाद ये ठंडे बस्ते में चला गया.
आईआईएफल अल्टर्नेटिव रिसर्च ( IIFL Alternative Research) ने अपने नोट में कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज को विप्रो की जगह सेंसेक्स में शामिल किया जा सकता है. 24 मई, 2024 को बीएसई के इंडेक्स में शामिल किए जाने वाले हटाये जाने वाले स्टॉक्स की समीक्षा की जाएगी. बीएसई 100 में आरईसी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ग्रीन सोल्यूशंस को शामिल किया जा सकता है.
21 दिसंबर 2022 को अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 4190 रुपये का हाई बनाया था. लेकिन जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के खुलासे के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ. इसी दौरान कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये का अपना एफपीओ भी वापस ले लिया था. 8 फऱवरी 2023 को स्टॉक 1017 रुपये के लेवल तक नीचे जा लुढ़का. यानि 21 दिसंबर 2022 के बाद से अगले डेढ़ महीने में स्टॉक में 3173 रुपये या 75 फीसदी की गिरावट आ गई. हालांकि उसके बाद स्टॉक संभला और आज के सत्र में 7.84 फीसदी या 246 रुपये के उछाल के साथ 3387 रुपये पर क्लोज हुआ है. 15 महीने में स्टॉक में 233 फीसदी का उछाल आ चुका है. और ये संभावना जताई जा रही है कि बीएसई सेंसेक्स के हिस्सा होने के बाद स्टॉक में और भी तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें