Adani Enterprises Plan: अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी कि कई अलग-अलग कारोबारी क्षेत्रों में इस इंवेस्टमेंट के लिए मेगा प्लान बनाया गया है.
अडानी ग्रुप के अधिकारी ने दी जानकारी
अडानी एंटरप्राइजेज की उपस्थिति रीन्यूएबल एनर्जी से लेकर एयरपोर्ट्स और डाटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में हैं. अडानी एंटरप्राइजेज के एवीपी फाइनेंस एंड अकाउंट्स सौरभ शाह ने एक एनालिस्ट कॉल में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के कैपिटल एक्सपेंडीचर का एक बड़ा हिस्सा रीन्यूएबल बिजनेस और हवाई अड्डों पर होगा. उन्होंने कहा कि हम 2024-25 में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय पर विचार कर रहे हैं.
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में लगेगी बड़ी पूंजी
इसमें से एक बड़ा हिस्सा अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) और एयरपोर्ट बिजनेस में जाएगा. इन क्षेत्रों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडीचर होगा. एएनआईएल सोलर मॉड्यूल बनाती है जो सूर्य के प्रकाश को बिजली और ग्रीन हाइड्रोजन में ट्रांसफॉर्म करता है. सौरभ शाह ने ये भी कहा कि एएनआईएल 10 गीगावॉट सौर मॉड्यूल के साथ-साथ तीन गीगावॉट विंड टर्बाइन का उत्पादन करने के लिए कारखानों को टार्गेट कर रही है.
कहां-कहां है अडानी एंटरप्राइजेज का निवेश प्लान
- इस निवेश में से तीसरा हिस्सा सड़कों का होगा. गंगा एक्सप्रेसवे के कारण सड़क क्षेत्र में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
- अडानी ग्रुप अपनी पीवीसी परियोजना भी शुरू करने जा रहा है, ऐसे में पीवीसी कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे.
- बाकी बचे 5,000 करोड़ रुपये डाटा सेंटर पर खर्च होंगे.
- बची हुई रकम अन्य कारोबार क्षेत्रों पर खर्च की जाएगी.
अडानी कॉनेक्स को मिलेगी अरबों डॉलर की फंडिंग
इसके अलावा पिछले हफ्ते खबर आई थी कि अडानी समूह की कंपनी अडानी कॉनेक्स को अरबों डॉलर की फंडिंग मिलने के लिए बातचीत पूरी हो चुकी है. इसके लिए विभिन्न शर्तों पर सहमति बन चुकी है और कंपनी को 8 ग्लोबल बैंकों से 1.44 बिलियन डॉलर तक की फंडिंग मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें
भारत का सबसे बड़ा कारोबारी पार्टनर बन गया ये पड़ोसी देश, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे