Adani Enterprises: चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के मुनाफे में 137% का उछाल, गौतम अडानी फिर 5 साल के लिए बने एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
Adani Enterprises Update: अडानी एंटरप्राइजेज ने समूह के चेयरमैन गौतम अडानी को फिर से अगले पांच सालों के लिए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त करने पर मुहर लगा दी है.
![Adani Enterprises: चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के मुनाफे में 137% का उछाल, गौतम अडानी फिर 5 साल के लिए बने एग्जीक्यूटिव चेयरमैन Adani Enterprises Q4 Results net-profit-rises by 137 Percent To 722 crore Rupees Adani Enterprises: चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के मुनाफे में 137% का उछाल, गौतम अडानी फिर 5 साल के लिए बने एग्जीक्यूटिव चेयरमैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/58723ffa3a223ff7cab8c16376d77b891683166094973666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Enterprises Q4 Results: अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के लिए नतीजों का एलान किया है. और इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 137.5 फीसदी का उछाल आया है. 31 मार्च 2023 को खत्म तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 722.48 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 304.32 करोड़ रुपये रहा था.
अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 120 फीसदी या 1.20 रुपये लाभांश देने का फैसला किया है. कंपनी के शेयर का फेस वेल्यू एक रुपये है. कंपनी का रेवेन्यू 26.06 फीसदी के उछाल के साथ 31,346.05 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वर्ष के समान तिमाही में 24,865.52 करोड़ रुपये रहा था. वहीं 2022-23 वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 207.4 फीसदी के उछाल के साथ 2421.6 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2021-22 में 787.7 करोड़ रुपये रहा था.
अडानी एंटरप्राइजेज के कोल ट्रेडिंग बिजनेस में 42 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का कहना है कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने के अनुमान के चलते बिजली की खपत बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी. इसके चलते पावर प्लांट्स ने कोयले का स्टॉक बढ़ाना शुरू कर दिया. जिसका फायदा अडानी एंटरप्राइजेज को मिला है.
इसके अलावा बोर्ड बैठक में अडानी एंटरप्राइजेज ने समूह के चेयरमैन गौतम अडानी को फिर से अगले पांच सालों के लिए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. आज बाजार बंद होने पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.93 फीसदी के उछाल के साथ 1911 रुपये पर बंद हुआ है.
बीती तिमाही अडानी एंटरप्राइजेज के लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज को हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के चलते 20000 करोड़ रुपये के एफपीओ को टालना पड़ा था. इसी तिमाही में हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के चलते अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4190 रुपये के लेवल से 1017 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था.
ये भी पढ़ें
Go First News: डीजीसीए का गो फर्स्ट को आदेश, नियमों के तहत जल्द लौटाएं हवाई यात्रियों का पैसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)