Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों के लिए आज बुधवार का दिन भी खराब साबित हुआ. समूह के ज्यादातर शेयरों ने भले ही कारोबार की शुरुआत अच्छी की, लेकिन दिन के कारोबार में उन्होंने सारी शुरुआती तेजी खो दी. कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी समूह के ज्यादातर शेयरों के भाव नुकसान में रहे.

बदल गई पूरी तस्वीर

सप्ताह के तीसरे दिन के कारोबार की शुरुआत में अडानी समूह के 10 में से 7 शेयर तेजी में थे, जबकि सिर्फ 3 शेयर मामूली नुकसान में थे. वहीं कारोबार समाप्त होने के बाद समूह के 7 शेयर नुकसान में रहे और सिर्फ 3 को ही मामूली फायदा हुआ. समूह के 4 शेयरों में तो 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

इन्हें हुआ ज्यादा नुकसान

कारोबार समाप्त होने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी पावर (Adani Power) को हुआ. इन दोनों के भाव 1.35 फीसदी तक टूट गए. अडानी ग्रीन (Adani Green) भी 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के भाव में 0.80 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

बाकी शेयरों का ट्रेंड

इनके अलावा अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) भी आज घाटे में रहे. वहीं दूसरी ओर अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), एसीसी (ACC) और एनडीटीवी (NDTV) के भाव में हल्की तेजी दर्ज की गई.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
अडानी एंटरप्राइजेज 2390.00 -1.31
अडानी ग्रीन 954.55 -1.09
अडानी पोर्ट्स 724.10 -0.83
अडानी पावर 240.80 -1.35
अडानी ट्रांसमिशन 752.70 -0.13
अडानी विल्मर 406.95 -0.20
अडानी टोटल गैस 635.85 -0.07
अंबुजा सीमेंट 401.35 -0.80
एसीसी 1788.95 0.32
एनडीटीवी 224.85 0.40

डेढ़ महीने से बना है दबाव

अडानी समूह के शेयर करीब डेढ़ महीने से घाटे में जा रहे हैं. इस दौरान दो-चार दिनों को छोड़ इन्हें नुकसान ही उठाना पड़ा है. यह सप्ताह कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन अभी भी रिकवरी की उम्मीदें कमजोर लग रही हैं. पिछले सप्ताह तो समूह के 3 शेयर एक्स-डिविडेंड हुए थे, उसके बाद भी कोई खास लिवाली नहीं उठ पाई थी.

घरेलू बाजार में भी गिरावट

घरेलू बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांकों में आज मुनाफावसूली का प्रेशर रहे. घरेलू बाजार इन दिनों उच्च स्तर के आस-पास हैं, ऐसे में निवेशकों को यह मुनाफा वसूलने का सही मौका लग रहा है. इस कारण आज दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक लाल निशान में बंद हुए.

ये भी पढ़ें: भारत की तरह भविष्य उज्ज्वल, जानें छोटे निवेशकों के फेवरिट हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की एबीसीडी