Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) ने लंबी छलांग लगाकर सप्ताह की शानदार शुरुआत की. इन शेयरों ने न सिर्फ लगातार 3 सप्ताह से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले को तोड़ा, बल्कि जबदरस्त वापसी करने में भी सफलता हासिल की. सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में समूह के लगभग सभी शेयरों पर अपर सर्किट लग गया.

फ्लैगशिप शेयर की तगड़ी छलांग

सबसे बंपर उछाल फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में आई और इसके शेयर करीब 19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. एक झटके में इस शेयर का भाव करीब 370 रुपये चढ़ गया. वहीं इसके बाद 10 फीसदी की उछाल के साथ अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का स्थान रहा.

अडानी टोटल ने की वापसी

पिछले कुछ दिनों से लगातार नुकसान उठा रहे अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने भी आज वापसी की. इसके भाव में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ.

इन शेयरों ने भी दर्ज की तेजी

अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 5-5 फीसदी की तेजी आई. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 5 फीसदी से हल्का ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं एसीसी सीमेंट और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर भी करीब 5-5 फीसदी मजबूत हुए.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 186.45 4.98
अडानी एंटरप्राइजेज 2325.55 18.84
अडानी ग्रीन 942.40 5.00
अडानी पोर्ट्स 729.65 6.03
अडानी पावर 248.00 5.00
अडानी ट्रांसमिशन 825.35 5.00
अडानी विल्मर 444.40 10.00
अडानी टोटल गैस 721.35 5.00
एसीसी 1814.80 4.93
अंबुजा सीमेंट 423.60 5.01

आज ऐसा रहा बाजार

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी मजबूत होकर 61,963.68 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18,303.95 अंक पर बंद हुआ. घरेलू बाजार की तेजी में आज सबसे बड़ा योगदान आईटी कंपनियों का रहा. बीएसई सेंसेक्स सूचकांक की आज की टॉप-5 परफॉर्मर कंपनियां इसी सेक्टर की रहीं.

ये भी पढ़ें: TECHM, Wipro, TCS समेत सारे आईटी स्टॉक्स मजबूत, ग्रीन जोन में लौटा घरेलू बाजार