Adani Stock Closing Today: समूह के कई शेयरों ने खोई तेजी, 4-4 फीसदी से ज्यादा गिरे अडानी पावर और एनडीटीवी
Adani Share Price Today: अडानी समूह के लगभग सभी शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत तो अच्छी तेजी के साथ की, लेकिन दिन के कारोबार में इनमें से ज्यादातर ने तेजी खो दी और घाटे में बंद हुए...
![Adani Stock Closing Today: समूह के कई शेयरों ने खोई तेजी, 4-4 फीसदी से ज्यादा गिरे अडानी पावर और एनडीटीवी Adani Enterprises Share Price Closing 24 March most of the stocks looses early gain in todays trade Adani Stock Closing Today: समूह के कई शेयरों ने खोई तेजी, 4-4 फीसदी से ज्यादा गिरे अडानी पावर और एनडीटीवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/8aab78a023ee2633bfc7eaf7684e7e031679653528154685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Share Price: लगातार बाजार की चाल को मात दे रहे अडानी समूह के शेयर (Adani Group Stocks) आज ब्रॉडर मार्केट की गिरावट की गिरफ्त में आ गए. समूह के लगभग सारे शेयरों ने सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार की शुरुआत तो अच्छी तेजी के साथ की थी, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया, एक के बाद एक कर कई स्टॉक नुकसान में चले गए. हालांकि अडानी ग्रीन के शेयर पर अपर सर्किट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस स्टॉक पर लगा लोअर सर्किट
समूह के लगभग सारे शेयरों ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की थी. कारोबार के दौरान फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुरुआत तेजी खो दी और बंद होते-होते करीब 03 फीसदी के नुकसान में चला गया. वहीं समूह के दो शेयरों अडानी पावर (Adani Power) और एनडीटीवी (NDTV) के भाव में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. एनडीटीवी पर तो आज लोअर सर्किट लग गया.
अडानी ग्रीन की तेजी बरकरार
समूह के तीन शेयरों अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) की आज की शुरुआत अपर सर्किट के साथ की थी. इन तीनों पर एक दिन पहले भी अपर सर्किट लगा था. अडानी ग्रीन की बात करें तो पिछले एक महीने के दौरान इसके भाव में करीब 110 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस ने शुरुआती तेजी खो दी.
अन्य शेयरों का ऐसा रहा हाल
समूह के अन्य शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के भाव में करीब 2.50 फीसदी की गिरावट आई. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 03 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. एसीसी (ACC) भी दो फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा. जबकि अंबुजा सीमेंट का भाव लगभग स्थिर रहा.
सभी शेयरों का प्रदर्शन:
कंपनी का नाम | आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) | बदलाव (फीसदी में) |
एनडीटीवी | 192.35 | -4.87 |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1740.55 | -2.90 |
अडानी ग्रीन | 1030.00 | 4.84 |
अडानी पोर्ट्स | 638.20 | -2.56 |
अडानी पावर | 192.60 | -4.27 |
अडानी ट्रांसमिशन | 1125.25 | 3.78 |
अडानी विल्मर | 407.75 | -3.24 |
अडानी टोटल गैस | 1007.80 | 2.49 |
एसीसी | 1698.00 | -2.31 |
अंबुजा सीमेंट | 371.95 | -0.01 |
दूसरे दिन भी गिरा बाजार
घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरुआत से ही दबाव में थे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स करीब 400 अंक के नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 130 अंक से ज्यादा की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें: अडानी के बाद अब जैक डोर्सी भी करेंगे हिंडनबर्ग पर केस, नई रिपोर्ट पर आई प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)