Adani Stock Closing Today: अडानी के सभी शेयर ग्रीन, रॉकेट बना फ्लैगशिप स्टॉक, 10वें दिन भी चढ़ा अडानी पावर
Adani Share Price Today: अडानी समूह के सभी शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से शानदार चल रहा है और आज भी यही क्रम बरकरार रहा. अडानी पावर तो लगातार 10वें दिन चढ़कर बंद हुआ...
![Adani Stock Closing Today: अडानी के सभी शेयर ग्रीन, रॉकेट बना फ्लैगशिप स्टॉक, 10वें दिन भी चढ़ा अडानी पावर Adani Enterprises Share Price Closing 4 May flagship stock hits upper circuit Adani Stock Closing Today: अडानी के सभी शेयर ग्रीन, रॉकेट बना फ्लैगशिप स्टॉक, 10वें दिन भी चढ़ा अडानी पावर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/70b301a78738d06d7659b9c4752e95701683194506122685_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में पिछले कुछ दिनों से रैली का दौर लौट आया है. समूह की ज्यादातर कंपनियों ने मार्च तिमाही के लिए बढ़िया परिणाम जारी किया है, जिससे उसके शेयरों को फायदा हुआ है. आज गुरुवार को भी बाजार में यही क्रम जारी रहा.
इतना हुआ मुनाफा
कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी समूह के सभी 10 शेयर फायदे में रहे. मार्च तिमाही के शानदार नतीजे के बाद फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपर सर्किट लगा दिया. हालांकि बाद में इसकी चाल थोड़ी सुस्त हुई और यह करीब 4 फीसदी के फायदे के साथ बंद हुआ. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 137 फीसदी उछलकर 722 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शानदार नतीजे से उत्साहित कंपनी के बोर्ड ने इन्वेस्टर्स को 120 फीसदी लाभांश देने की सिफारिश की.
10वें दिन भी चढ़ा अडानी पावर
समूह के अन्य स्टॉक भी परफॉर्म करने में आज पीछे नहीं रहे. अडानी पावर तो कई दिनों से समूह के शेयरों की रैली की अगुवाई कर रहा है. आज लगातार 10वें दिन इसमें तेजी दर्ज की गई. यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों के भाव में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई.
इन शेयरों में भी आई तेजी
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में करीब 1.50 फीसदी की तेजी आई, तो एसीसी सीमेंट (ACC Cement) का भाव 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर भी फायदे में रहे.
सभी शेयरों का प्रदर्शन:
कंपनी का नाम | आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) | बदलाव (फीसदी में) |
एनडीटीवी | 183.45 | 0.47 |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1909.30 | 3.85 |
अडानी ग्रीन | 944.80 | 0.30 |
अडानी पोर्ट्स | 679.60 | 1.46 |
अडानी पावर | 238.20 | 3.01 |
अडानी ट्रांसमिशन | 1013.35 | 2.01 |
अडानी विल्मर | 398.75 | 0.28 |
अडानी टोटल गैस | 930.25 | 0.88 |
एसीसी | 1767.00 | 1.28 |
अंबुजा सीमेंट | 388.45 | 1.29 |
ऐसा रहा बाजार का हाल
घरेलू बाजार की बात करें तो मिले-जुले रुख के बाद भी दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसईनिफ्टी मजबूती में रहे. सेंसेक्स 555 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ तो निफ्टी भी करीब 1 फीसदी के फायदे में रहा.
ये भी पढ़ें: बैंक कर्मचारियों की मौज, अब 5 दिन काम और 2 दिन आराम, हर शनिवार होगी छुट्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)