Adani Share Price: अडानी समूह के शेयर (Adani Group Stocks) आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी की राह पर हैं. समूह के सभी 10 शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी समूह के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखी गई थी और 7 शेयरों के भाव फायदे में रहे थे.

इन दो शेयरों में ज्यादा तेजी

कारोबार की शुरुआत में एनडीटीवी (NDTV) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. एनडीटीवी के शेयर ने 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि अडानी टोटल गैस शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहा. फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में भी करीब 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

इस सीमेंट स्टॉक ने खो दी बढ़त

इनके अलावा अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर भी ग्रीन जोन में हैं. अडानी समूह के दूसरे सीमेंट स्टॉक एसीसी (ACC Cement) ने कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की, लेकिन शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में इसने तेजी खो दी. सुबह 09:30 बजे यह करीब 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

आज ऐसी हुई शुरुआत:

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1895.05 (0.84%)
अडानी ग्रीन 967.80 (0.56%)
अडानी पोर्ट्स 669.65 (0.71%)
अडानी पावर 190.00 (0.34%)
अडानी ट्रांसमिशन 1043.40 (0.39%)
अडानी विल्मर 408.90 (0.45%)
अडानी टोटल गैस 958.70 (1.30%)
एसीसी 1780.65 (-0.20%)
अंबुजा सीमेंट 392.65 (0.32%)
एनडीटीवी 189.45 (1.53%)

समूह ने चुका दिए इतने कर्ज

अडानी समूह के शेयरों के लिए आने वाले दिन और बेहतर साबित हो सकते हैं. अडानी समूह लगातार अपने कर्जों को समय से पहले कम कर रहा है और गिरवी रखे गए शेयरों को छुड़ा रहा है. खबरों के अनुसार, अडानी समूह ने मार्च तिमाही के दौरान कम से कम 3 बिलियन डॉलर का बॉन्ड चुकाया है. इसके अलावा तिमाही के दौरान अडानी समूह ने कम से कम 3,650 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स का भुगतान किया है. ये कमर्शियल पेपर्स तीन घरेलू म्यूचुअल फंड्स को बेचे गए थे. इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड को 2,750 करोड़ रुपये, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड को 500 करोड़ रुपये और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

इन कदमों से हो रहा है फायदा

इससे पहले अडानी समूह ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को नियामकीय फाइलिंग में बताया था कि उसने अपनी चार कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के उन शेयरों को छुड़ाने के लिए कम से कम 2.54 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं, जो प्रवर्तकों के द्वारा गिरवी रखे गए थे. अडानी समूह निवेशकों व कर्जदारों की चिंताओं को दूर करने के लिए ये कदम उठा रहा है. समूह के इन कदमों का फायदा भी हो रहा है और उसके ज्यादातर शेयरों में रैली का दौर लौट आया है.

ये भी पढ़ें: अडानी समूह पर निर्मला सीतारमण का 'नो कमेंट्स मोमेंट', बोलीं- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगी जांच