Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में लंबे इंतजार के बाद रैली का दौर फिर से लौट आया है. इसके साथ ही लगातार 3 सप्ताह से चले आ रहे नुकसान के सिलसिले पर भी विराम लग गया है. आज बुधवार के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के शेयर लगातार तीसरे दिन अच्छी तेजी दिखा रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 8 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे हैं. इनमें से 2 शेयरों के भाव पर तो खुलते ही अपर सर्किट लग गया है.
इन्होंने लगाया अपर सर्किट
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) पर खुलते ही लोअर सर्किट लग गया है. वहीं कारोबार शुरू होते ही फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 1.50 फीसदी के नुकसान में था, लेकिन कुछ ही देर में इसने रिकवरी कर ली और ग्रीन जोन में लौट आया. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इससे पहले 3 दिनों में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी.
इनके भाव में भी तेजी बरकरार
अडानी ग्रीन (Adani Green) और अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में करीब 4-4 फीसदी की तेजी दिख रही है. इससे पहले दोनों शेयरों के भाव लगातार दो दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर भी हल्के फायदे में कारोबार कर रहे हैं.
इन दोनों को भी हुआ नुकसान
दूसरी ओर फ्लैगशिप शेयर के अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) भी नुकसान में है. शुरुआती कारोबार में यह 1 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. इसके शेयर का भाव पिछले दो दिनों में 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था. यह अडानी समूह का पहला शेयर है, जिसने जनवरी में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के असर को पूरी तरह से रिकवर कर लिया है. एसीसी सीमेंट (ACC Cement) का शेयर भी हल्के नुकसान में है.
सुबह 09:40 बजे का हाल:
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज | 2642.80 (0.40%) |
अडानी ग्रीन | 1033.80 (4.48%) |
अडानी पोर्ट्स | 736.00 (0.33%) |
अडानी पावर | 272.30 (4.57%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 909.90 (5.00%) |
अडानी विल्मर | 496.00 (1.47%) |
अडानी टोटल गैस | 795.25 (5.00%) |
एसीसी | 1812.05 (-0.40%) |
अंबुजा सीमेंट | 428.55 (0.27%) |
एनडीटीवी | 205.50 (4.98%) |
नुकसान में घरेलू बाजार
घरेलू बाजार को देखें तो आज के कारोबार में खराब शुरुआत दिख रही है. बीएसई सेंसेक्स ने करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है, जबकि निफ्टी करीब 75 अंक के नुकसान के साथ खुला है. बाजार आज 3 दिनों की तेजी के बाद नुकसान में जाता दिख रहा है. वैश्विक कारणों से आईटी और बैंकिंग शेयर ज्यादा दबाव में हैं.
ये भी पढ़ें: अडानी के शेयर होने लगे गुलजार, लौटी बहार, 4 कंपनियों का एमकैप 1-1 लाख के पार!