Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) के लिए महीनों बाद कोई सप्ताह इतना शानदार साबित हुआ है. हालांकि सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को समूह के शेयरों पर शुरुआती कारोबार में लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली का दबाव दिख रहा है. बाजार खुलते ही एक शेयर ने अपर सर्किट लगाया है, लेकिन बाकी शेयरों का हाल ठीक नहीं दिख रहा है.
उथल-पुथल भरी शुरुआत
अडानी समूह के 10 में से 6 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. हालांकि समूह के कुछ शेयर आज शुरुआत से ही काफी वोलेटाइल ट्रेड कर रहे हैं. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) तो चंद मिनटों के कारोबार में ही कई बार ग्रीन जोन से रेड जोन में आते-जाते दिखे. आज के कारोबार में अकेले एनडीटीवी (NDTV) ने अपर सर्किट के साथ बढ़िया शुरुआत की.
इन शेयरों में दिख रही तेजी
अडानी समूह के मीडिया स्टॉक एनडीटीवी पर इससे पहले बुधवार को भी अपर सर्किट लगा था. आज भी यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ खुला है. इसके अलावा आज के शुरुआती कारोबार में अडानी पावर (Adani Power) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) थोड़ी तेजी दिखा रहे हैं. दोनों के भाव करीब 1-1 फीसदी चढ़े हुए हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद नुकसान
दूसरी ओर समूह के ज्यादातर शेयर नुकसान में हैं. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.50 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है, जबकि इसने कारोबार की शुरुआत करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ की थी. इस शेयर पर बुधवार से ही भारी मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में शुरुआती कारोबार में ही 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है.
गिर गए इन शेयरों के भी भाव
समूह के बाकी शेयरों की हालत भी ठीक नहीं है. अडानी ग्रीन (Adani Green) करीब 1.50 फीसदी के नुकसान में है. अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर 0.50 फीसदी के आस-पास के नुकसान में हैं. अडानी पोर्ट्स ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की, लेकिन चंद मिनटों में रेड जोन में जा चुका है.
सुबह 09:35 बजे का हाल:
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज | 2461.85 (-0.61%) |
अडानी ग्रीन | 969.65 (-1.49%) |
अडानी पोर्ट्स | 717.15 (-0.11%) |
अडानी पावर | 259.05 (1.13%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 905.65 (-0.47%) |
अडानी विल्मर | 453.75 (-2.29%) |
अडानी टोटल गैस | 802.80 (0.95%) |
एसीसी | 1767.70 (-0.70%) |
अंबुजा सीमेंट | 419.75 (-0.54%) |
एनडीटीवी | 215.00 (4.62%) |
सप्ताह की बंपर शुरुआत
अडानी समूह के शेयरों ने इस सप्ताह की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. सप्ताह के पहले दो दिनों के दौरान अडानी समूह के सभी शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई थी. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज ने महज 3 दिनों में 45 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की थी. हालांकि 2 दिनों की शानदार रैली के बाद बुधवार को निवेशकों ने अडानी के शेयरों में जमकर मुनाफावसूली की, जिससे ज्यादातर शेयरों के भाव में गिरावट दर्ज की गई थी.
नुकसान में घरेलू बाजार
घरेलू बाजार को देखें तो आज के कारोबार में खराब शुरुआत दिख रही है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों दबाव में खुले हैं. बुधवार को घरेलू बाजार की लगातार तीन दिनों की तेजी थम गई थी.
ये भी पढ़ें: अडानी एंटरप्राइजेज में हुई जमकर मुनाफावसूली, इन 3 शेयरों ने आज भी लगाया अपर सर्किट