Adani Share Price Today: अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी (Adani Stocks Rally) आज थमती हुई दिखाई दे रही है. आज के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातर शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी के करीब नुकसान में है. वहीं अडानी समूह के तीन शेयरों पर आज भी खुलते ही लोअर सर्किट (Adani Share lower Circuit) लग गया है.

ऐसा है शुरुआती कारोबार

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1784.3 (-4.8%)
अडानी ग्रीन 717.5 (0.1%)
अडानी पोर्ट्स 669.65 (-1.7%)
अडानी पावर 204.35 (-5.0%)
अडानी ट्रांसमिशन 902.2 (-5.0%)
अडानी विल्मर 425.4 (-2.3%)
अडानी टोटल गैस 947.2 (-5.0%)
एसीसी 1,766.75 (-0.18%)
अंबुजा सीमेंट 364.60 (-0.92%)
एनडीटीवी 364.60 (-4.86%)

किन शेयरों में रही गिरावट

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस तरह समूह के 10 में से 9 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. केवल अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर बमुश्किल हरे निशान में दिखाई दे रहा है.

सुबह 10.15 बजे अडानी एंटरप्राइजेज का हाल

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 1749.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसमें सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर 6.7 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इस तरह शेयर की गिरावट बढ़ गई है जो पहले 5 फीसदी टूटा था. 

अडानी ग्रीन एनर्जी भी लाल निशान में फिसला

सुबह 10.15 बजे तक अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी लाल निशान में आ गया है जो कि सुबह के कारोबार में एकमात्र हरे निशान में दिखने वाला स्टॉक था. इस तरह आज अडानी समूह के सभी 10 शेयरों में गिरावट ही हावी दिखाई दे रही है और इसका असर समूह के कारोबार पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत, सेंसेक्स 58200 के नीचे फिसला, निफ्टी हरे निशान में खुला