Adani Share Price Today: आज भारतीय शेयर बाजार की चाल में जोरदार तेजी है और बाजार रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. बाजार की तेजी में अडानी स्टॉक्स भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इस ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में से केवल एक शेयर गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. बाकी 9 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

कैसा दिख रहा है बाजार

घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने के 1.5 घंटे बाद इंडेक्स हरे निशान में ही नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 271 अंकों की उछाल के साथ 57,900 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 70 अंक चढ़कर 17,058 पर ट्रेड कर रहा है.

अडानी समूह के 9 शेयरों में तेजी- 1 शेयर गिरा

आज अडानी समूह के दस में से नौ शेयरों में तेजी है और केवल अडानी पोर्ट्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी पोर्ट्स भी बेहद मामूली गिरावट पर है और किसी भी वक्त हरे निशान में लौट सकता है.

ऐसा है अडानी समूह के शेयरों का शुरुआत में हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1817.80 (0.71%)
अडानी ग्रीन 891.05 (5.0%)
अडानी पोर्ट्स 666.1 (-0.1%)
अडानी पावर 193.2 (1.6%)
अडानी ट्रांसमिशन 1015.55 (0.6%)
अडानी विल्मर 415 (0.3%)
अडानी टोटल गैस 859 (0.7%)
एसीसी 1717.05 (1.27%)
अंबुजा सीमेंट 369.85 (1.22%)
एनडीटीवी 201.40 (1.03%)

अडानी के शेयरों पर क्यों आया है असर

अडानी समूह को जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद खासा नुकसान हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद समूह के कुछ शेयरों में 80 फीसदी तक की गिरावट आई थी. हालांकि बाद में इन शेयरों में रिकवरी भी देखी गई, लेकिन अभी पूरा नुकसान बेअसर नहीं हुआ है. हाल ही में अडानी समूह को गुजरात स्थित 34,900 करोड़ रुपये की एक पेट्रो-रसायन परियोजना पर काम बंद करना पड़ा है. इस खबर ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 58,000 के पास ओपन, निफ्टी 17 हजार के पार खुला