Adani Share Price Today: अडानी समूह के 6 शेयरों में गिरावट, 4 शेयर चढ़े, जानें सबसे ज्यादा गिरावट किधर
Adani Stock Opening Today: इस हफ्ते शेयर बाजार में अडानी समूह के शेयरों को ज्यादा चढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है क्योंकि केवल 3 दिन ट्रेडिंग रहेगी. आज भी ग्रुप के 10 में से 6 शेयरों में गिरावट है.
![Adani Share Price Today: अडानी समूह के 6 शेयरों में गिरावट, 4 शेयर चढ़े, जानें सबसे ज्यादा गिरावट किधर Adani Enterprises Share Price Opening Today Adani Stocks Opening level Gautam Adani Group shares update Adani Share Price Today: अडानी समूह के 6 शेयरों में गिरावट, 4 शेयर चढ़े, जानें सबसे ज्यादा गिरावट किधर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/79eaf8dd76efe9f4a5015ddb7a78554e1680670455969121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Stock Opening Today: अडानी समूह के शेयरों की आज मिलीजुली शुरुआत देखी जा रही है और इसके कई शेयरों में मजबूती है तो कुछ शेयरों में गिरावट हावी है. आज अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और ये 3.5 फीसदी से 2.2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.
कैसा है अडानी एंटरप्राइजेज का हाल
अडानी एंटरप्राइजेज आज लगभग सपाट है और 0.1 फीसदी की नाममात्र की गिरावट के साथ 1716 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
किन शेयरों में है तेजी, किन में है गिरावट
अडानी ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में से 6 शेयरों में गिरावट है और 4 शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में आज अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, एसीसी और एनडीटीवी हैं. वहीं गिरने वाले शेयरों में अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन, एसीसी, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन के नाम शामिल हैं.
आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1716.4 (-0.1%) |
अडानी ग्रीन | 819 (-2.2%) |
अडानी पोर्ट्स | 637.95 (+1.6%) |
अडानी पावर | 189.3 (-0.7%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 910.95 (-3.4%) |
अडानी विल्मर | 398.2 (+0.6%) |
अडानी टोटल गैस | 826.15 (-2.3%) |
एसीसी | 1,695.10 (-0.81%) |
अंबुजा सीमेंट | 374.90 (+0.027%) |
एनडीटीवी | 186.55 (+0.19%) |
कैसे खुला आज बाजार
आज बाजार की शुरुआत के समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 11.73 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59,094.71 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 24.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,422.30 पर खुला है.
ये कारोबारी हफ्ता है छोटा
ये कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद छोटा रहेगा क्योंकि इस हफ्ते केवल 3 दिन ही ट्रेडिंग हो रही है. बीते कल यानी 4 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग बंद रही. आने वाले शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को भी शेयर बाजार में गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में कारोबार स्थगित रहेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)