Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज मिलाजुला असर देखने को मिला. इसके (Adani Group Stock) कई शेयर लाल निशान पर हैं, तो कई हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. एनडीटीवी, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी ग्रीन एनर्जी  (Adani Green Energy Share) के शेयर बढ़ोतरी पर हैं. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 

किन शेयरों में मुनाफा 

अडानी ग्रुप के 10 में से तीन शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीएसई पर अडानी ग्रीन 815.50 रुपये प्रति शेयर 0.14 फीसदी की उछाल पर है. वहीं अडानी विल्मर में 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह स्टाॅक 398.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. इसके अलावा, एनडीटी 185.70 रुपये प्रति शेयर पर 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. 

किन शेयरों में गिरावट 

अडानी ग्रुप के सात शेयर लाल निशान पर हैं. अडानी एंटरप्राइजेज में 1,692.65 रुपये प्रति शेयर पर हैं और इसमें 0.31 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट, एसीसी सीमेंट, अडानी ट्रांसमिशन शेयर गिरावट पर हैं. ये सभी स्टाॅक के प्राइस बीएसई के मुताबिक हैं. 

आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1,692.65 (-0.31%)
अडानी ग्रीन 815.50 (0.14%)
अडानी पोर्ट्स 631.95 (-0.71%)
अडानी पावर 188.30 (-0.92%)
अडानी ट्रांसमिशन 905.25 (-0.59%)
अडानी विल्मर 398.55 (0.57%)
अडानी टोटल गैस 816.15 (-0.86%)
एसीसी 1,684.35 (-0.32%)
अंबुजा सीमेंट 378.50 (-0.38%)
एनडीटीवी 185.70 (0.22%)

कैसा है बाजार का हाल 

स्टाॅक मार्केट की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 62.30 अंब या 0.10 की गिरावट के साथ 59,627.01 के लेवल पर खुला है. वहीं निफ्टी 23.20 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 17,533 के लेवल पर खुला. सुबह बाजार होने के 5 मिनट बाद यानी 9.20 बजे सेंसेक्स के 30 में से केवल 9 शेयर ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 18 शेयर उछाल के साथ और 32 शेयरों में गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें

RBI Repo Rate: RBI ने दी बड़ी राहत और नहीं बढ़ाया रेपो रेट, महंगा नहीं होगा आपका कर्ज; ग्रोथ अनुमान भी बढ़ाया