(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adani Enterprises Share Price: अडानी ग्रुप की जोरदार वापसी, 5 दिन में 90 फीसदी उछला ये शेयर, अन्य स्टॉक ने भी दिखाया दम
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की जोरदार वापसी देखी जा रही है. पिछले पांच दिनों के दौरान अडानी ग्रुप के इस शेयर ने 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं बाकी शेयर ने भी बढ़ोतरी दर्ज की है.
Adani Group Share Price: अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई है. कुछ दिनों में कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है. सोमवार को मार्केट ओपेन होते ही अडानी ग्रुप के चार स्टॉक ने 5 फीसदी की अपर सर्किट लगाया, जबकि अडानी एंटप्राइजेज 13 फीसदी तक चढ़ गया.
पिछले पांच दिनों की बात करें तो अडानी ग्रुप के एंटरप्राइजेज कंपनी के शेयर ने 90.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का ये स्टॉक 2,114.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. अडानी के कंपनियों के स्टॉक में ये तेजी यूएस बेस्ड GQG पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेचने के बाद देखी जा रही है.
इन चार स्टॉक ने लगाई अपर सर्किट
अडानी एंटरप्राइजेज के साथ कंपनी के चार स्टॉक, अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस में से सभी ने 5 फीसदी की अपर सर्किट लगाई है. वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर ने 4 फीसदी की उछाल दर्ज की है. इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे.
चार कंपनियों में खरीदी हिस्सेदारी
अमेरिका की फर्म और ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड GQG ने ब्लॉक डील के माध्यम से अडानी ग्रुप के चार कंपनियों में शेयर खरीदे हैं, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज भी शामिल है. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डील के बाद जीक्यूजी के अध्यक्ष और मुख्य निवेश अधिकारी राजीव जैन ने कहा कि हमारा मानना है कि इन कंपनियों के लिए लंबी अवधि की विकास संभावनाएं हैं.
तेजी के साथ खुले मार्केट
बता दें कि 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें अडानी समूह पर कई आरोप लगाए गए थे. हालांकि अडानी ग्रुप ने इस आरोप को झूठा बताया था. रिपोर्ट आने के बाद फर्म के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 60 हजार के पार था. वहीं निफ्टी 17750 के करीब करोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
Direct Benefit Transfer: बड़े काम आया ये उपाय, सरकार को हो गई 27 बिलियन डॉलर की तगड़ी बचत