Adani Enterprises Share Price: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की फ्लैगशिप मल्टीबैगर ( Multibagger) कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आ सकता है. कंपनी अपने एफपीओ के जरिए बाजार से करीब 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने फंड जुटाने के लिए 25 नवंबर, 2022 शुक्रवार को बोर्ड की बैठक अहमदाबाद में बुलाई है जिसमें पब्लिक ऑफरिंग, प्रीफ्रेंशियल अलॉटमेंट या दोनों के जरिए फंड जुटाने की बात कही गई है. अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ भारत के शेयर बाजार के इतिहास में किसी कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला सबसे बड़ा एफपीओ होगा. आपको बता दें एफपीओ लाने वाली कंपनी हमेशा अपने मौजूदा प्राइस लेवल से डिस्काउंट पर एफपीओ के जरिए बाजार से पैसा जुटाती है.    


पब्लिक फ्लोट है बेहद कम 
बीएसई के डाटा के मुताबिक अडानी इंटरप्राइजेज में प्रोमोटर की 72.63 फीसदी हिस्सेदारी है. एफपीओ के जरिए स्टॉक में पब्ल्कि फ्लोट को बढ़ाने में मदद मिलेगी. अडानी इंटरप्राइजेज मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों में शुमार हो चुकी है लेकिन पब्लिक फ्लोट होल्डिंग केवल 27.37 फीसदी है जो कि अडानी इंटरप्राइजेज की साइज वाली दूसरी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, के मुकाबले बेहद कम है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में पब्लिक फ्लोट 49.43 फीसदी है. 


मार्च 2023 से पहले आ सकता है FPO
माना जा रहा है कि बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद शेयर बाजार का सेंटीमेंट बेहतर रहा तो अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ इसी वित्त वर्ष 2022-23 में जारी किया जा सकता है. अडानी इंटरप्राइजेज में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 15.59 फीसदी है जबकि पब्लिक की शेयरहोल्डिंग 6.46 फीसदी और म्यूचुअल फंड जैसे घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 1.27 फीसदी शेयर्स मौजूद है.  घरेलू संस्थागत निवेशकों में एलआईसी के पास अडानी इंटरप्राइजेज के सबसे ज्यादा शेयर्स हैं. 


2.5 साल में 30 गुना बढ़ा शेयर 
स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी इंटरप्राइजेज की लिस्टिंग 1994 में हुई थी. कोरोनाकाल के दौरान कंपनी ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.  अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 3942 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 24 मार्च 2020 को जब देश में लॉकडाउन घोषित हुआ तब शेयर 125 रुपये पर कारोबार कर रहा था. तब से शेयर ने 3000 फीसदी रिटर्न दे चुका है. एक साल पहले अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 1700 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानि बीते एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 17 अक्टूबर, 2022 को शेयर 3136 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहां से शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. 


ये भी पढ़ें


Amazon India Layoff: कर्मचारियों की छंटनी पर श्रम मंत्रालय ने अमेजन इंडिया को भेजा नोटिस!