देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट में अडानी परिवार की हिस्सेदारी अब बढ़कर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इसके लिए गौतम अडानी की अगुवाई में अडानी फैमिली ने 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का नया निवेश किया है.
अडानी फैमिली ने किया इतना निवेश
अंबुजा सीमेंट ने बुधवार देर शाम इस नए निवेश की जानकारी दी. उसने बताया कि प्रमोटर अडानी फैमिली से उसे 8,339 करोड़ रुपये का फंड इंफ्यूजन प्राप्त हुआ है. अडानी फैमिली ने यह निवेश अंबुजा सीमेंट के वारंट प्रोग्राम को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर किया है. इस नए फंड इंफ्यूजन के साथ ही अंबुजा सीमेंट में प्रमोटर अडानी फैमिली का हिस्सा बढ़कर 70.3 फीसदी पर पहुंच गया है.
20 हजार करोड़ हुआ टोटल निवेश
अडानी फैमिली ने इससे पहले भी अंबुजा सीमेंट में फंड डाला है. इस नए निवेश के बाद अंबुजा सीमेंट में अडानी फैमिली का टोटल फंड इंफ्यूजन 20 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. फैमिली ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में 5 हजार करोड़ रुपये और मार्च 2024 में 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था. 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के नए निवेश से अडानी फैमिली की अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अंबुजा सीमेंट में पहले से अडानी परिवार की करीब 67 फीसदी हिस्सेदारी थी.
अंबुजा सीमेंट के शेयरों का हाल
अंबुजा सीमेंट भारत की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड सीमेंट कंपनी है. मंगलवार को इसका शेयर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 622 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को बाजार रामनवमी के मौके पर बंद था. अडानी फैमिली से मिले नए फंड का असर आज गुरुवार के कारोबार में अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर दिख सकता है.
2 साल पहले किया अधिग्रहण
देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी समूह ने साल 2022 में अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया था. अडानी समूह घरेलू सीमेंट के बाजार में आक्रामक तरीके से अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रहा है. अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट के अधिग्रहण से समूह की विस्तार की योजनाओं को काफी बल मिला था. अडानी समूह के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयरों के भाव डबल से ज्यादा बढ़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ पर आया अपडेट, पता चल गया पूरा शेड्यूल