Gautam Adani: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने छोटे से बिजनेस से अपना कारोबारी सफर शुरू किया था. आज वह एशिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों का कारोबार कई सेक्टर में फैल चुका है. मगर, वह अपनी सफलता का श्रेय अक्सर अपनी अपनी पत्नी प्रीति अडानी (Priti Adani) को देते हैं. प्रीति अडानी ने कारोबार के बजाय अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और हजारों लोगों के जीवन को वह बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. आज हम आपको उनके जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं. 


अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं प्रीति अडानी


अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी हैं. यह देश के सबसे बड़े नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाईजेशन में गिना जाता है. यह अडानी ग्रुप की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) को संभालता है. प्रीति अडानी का जन्म गुजरात में 1965 में हुआ था. गौतम अडानी से उनकी शादी 1986 में हुई, जब वह 21 साल की थीं. उस समय गौतम अडानी की उम्र 24 वर्ष थी. प्रीति अडानी एक डेंटिस्ट हैं. उनके दो बेटे करण अडानी और जीत अडानी हैं. उनके दोनों बेटे अडानी ग्रुप की कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी संभालते हैं. 


प्रीति अडानी की नेट वर्थ लगभग 1 अरब डॉलर


प्रीति अडानी को अडानी फाउंडेशन की जिम्मेदारी 1996 में दी गई थी. यह शिक्षा, स्वास्थ्य, रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रोजगार के साधन उपलब्ध कराता है. फिलहाल यह फाउंडेशन 18 राज्यों के 5,753 गांवों में काम कर रहा है. प्रीति अडानी की नेट वर्थ लगभग 1 अरब डॉलर (8326 करोड़ रुपये) आंकी जाती है. 


गौतम अडानी ने अपनी सफलता का कारण प्रीति को बताया था 


गौतम अडानी ने एक बार कहा था कि मैं एक 10वीं पास इंसान हूं. प्रीति एक डॉक्टर हैं. इसके बावजूद उन्होंने मुझसे शादी करने का फैसला किया. अगर आप मुझे मेरी सफलता का कारण पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि इसका श्रेय प्रीति अडानी को ही जाता है. यह दोनों हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में जामनगर में साथ-साथ देखे गए थे.


ये भी पढ़ें 


Elon Musk: एलन मस्क फिर से बन गए दुनिया के सबसे रईस आदमी, बर्नार्ड अर्नोल्ट से छीना अपना ताज