Adani News: अडानी समूह का बयान, 'गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर नहीं लगा है अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप'
Adani Green Energy Update: शेयर बाजार के खुलने से पहले अडानी ग्रीन एनर्जी ने एक्सचेंज के पास फाइलिंग में कहा कि समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप नहीं लगाये गए हैं.
Adani Group News Update: अडानी ग्रीन एनर्जी ने बयान जारी कर उन खबरों को गलत करार दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी के डायरेक्टर्स गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत आरोप लगाया गया है. कंपनी ने कहा, ऐसे स्टेटमेंट्स पूरी तरह गलत हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर यूएस डीओजे (US DOJ) के अभियोग या यूएस एसईसी ( US SEC) की सिविल शिकायत में निर्धारित मामलों में एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार 27 नवंबर 2024 को स्टॉक के पास फाइल किए रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है.
गौतम अडानी पर नहीं है रिश्वतखोरी का आरोप
अडानी समूह ने कहा कि, गौतम अडानी उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के फॉरेन करप्शन प्रैक्टिस एक्ट अभियोग के मुताबिक कोई इनपर कोई रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है. केवल Azure और CDPQ के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक अडानी समूह के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप वाले न्यूज रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत हैं.
FCPA के उल्लंघन का आरोप नहीं
अपने फाइलिंग में अडानी ग्रीन एनर्जी ने अडानी समूह के एग्जीक्यूटिव्स के खिलाफ रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों पर अलग-अलग मीडिया हाउसों द्वारा की गई रिपोर्टिंग को गलत बताया है. कंपनी के मुताबिक, मीडिया लेखों में कहा गया है कि हमारे कुछ निदेशकों गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. ये पूरी तरह गलत है. अडानी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक गौतम अडानी सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी DOJ के अभियोग या अमेरिकी SEC की सिविल शिकायत में निर्धारित मामलों में FCPA के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है.
ये भी पढ़ें