अडानी समूह के मल्टीबैगर शेयरों में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की भी गिनती की जाती है. आज फिर इस शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है और अंतिम सेशन में शेयर करीब 8 फीसदी उछला हुआ है. ब्रोकरेज फर्म इस शेयर से अभी और कमाई होने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं.


आज के कारोबार में यहां पर भाव


अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर दोपहर ढाई बजे 7.80 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,928 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उससे पहले दिन के कारोबार में शेयर ने 1,929.50 रुपये का पीक भी छू दिया था. इसके साथ ही अडानी का यह शेयर 3 लाख करोड़ रुपये एमकैप वाली क्लब में भी घुसने में कामयाब हो गया. अभी कंपनी का एमकैप बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


5 साल में दिया 36 सौ पर्सेंट रिटर्न


अडानी का यह शेयर अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर का भाव करीब 21 फीसदी चढ़ा हुआ है. वहीं बीते एक साल में शेयर करीब 92 फीसदी ऊपर गया है. यानी साल भर के हिसाब से भी शेयर मल्टीबैगर बनने की दहलीज पर है. इस शेयर का रिटर्न 5 साल में 36 सौ फीसदी से भी ज्यादा है.


मौजूदा स्तर से इतना भाव चढ़ने की उम्मीद


ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने सोमवार को इस शेयर की फिर से रेटिंग की है. ब्रोकरेज ने अडानी के इस शेयर के लिए बाय रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने उसका कारण कंपनी को हाल ही में मिले 5 गीगावाट सोलर पावर के ऑर्डर को बताया है. एमके ग्लोबल ने अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए उसे 2,550 रुपये का टारगेट दिया है. अगर उसका अनुमान सही साबित होता है तो अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर निवेशकों को मौजूदा स्तर से 32 फीसदी कमाई करा सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट के बाद केन्या में बिजली का बिजनेस भी करेंगे अडानी, मिला ये भारी-भरकम प्रोजेक्ट