Adani Buys Orient Cement: अडानी समूह (Adani Group) की अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने सेक्टर में अपने दबदबे को बढ़ाते हुए ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) के अधिग्रहण का एलान किया है. अंबुजा सीमेंट इस अधिग्रहण के लिए 8100 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. कंपनी अपने पास उपलब्ध फंड के जरिए इस खरीदारी को पूरा करेगी. इस अधिग्रहण के बाद अडानी सीमेंट का कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना 97.4 एमटीपीए टन हो जाएगा और मार्च 2025 तक कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 100 मिलियन करने जा रही है. 


अडानी सीमेंट के मार्केट शेयर में 2% का इजाफा 


स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में अंबुजा सीमेंट ने बताया कि ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट को दक्षिण और पश्चिम भारत में प्रोडेक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर सालाना 8.5 मिलियन टन करने में मदद मिलेगी. साथ ही अडानी सीमेंट के मार्केट शेयर में 2 फीसदी का इजाफा होगा. इस खबर के बावजूद बाजार के बिगड़े सेंटीमेंट के चलते अंबुजा सीमेंट का स्टॉक 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 563.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


3-4 महीने में अधिग्रहण होगा पूरा 


रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि, ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 37.90 फीसदी हिस्सेदारी जो 7,76,49,413 इक्विटी शेयर्स को खरीदने के लिए करार किया है. इसके अलावा कंपनी 8.90 फीसदी हिस्सेदारी जो 1,82,23,750 इक्विटी शेयर्स के बराबर है उसका भी अधिग्रहण करेगी. अंबुजा सीमेंट इसके अलावा 26 फीसदी हिस्सेदारी के तहत 5,34,19,567 शेयर्स ओरिएट सीमेंट के मौजूदा शेयरधारकों से खरीदने के लिए 395.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर लेकर आएगी. अंबुजा सीमेंट ने बताया कि 3-4 महीने में इस अधिग्रहण को पूरा कर लिया जाएगा.     


2028 तक 140 मिलियन टन का टारगेट 


ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण के बाद 2025 तक अंबुजा सीमेंट का सालाना कैपेसिटी 100 मिलियन टन हो जाएगा. जिसे साल 20028 तक बढ़ाकर कंपनी ने 140 मिलियन टन रखने का टारगेट फिक्स किया है. इससे पहले अडानी समूह ने सांघी सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण दिसंबर 2023 में किया था. इस वर्ष समूह ने पेन्ना सीमेंट को भी खरीदने का एलान किया था. इस अधिग्रहण पर अंबुजा सीमेंट के डायरेक्ट करण अडानी (Karan Adani)  ने कहा, सही समय पर किया ये अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट के ग्रोथ को रफ्तार देने में मदद करेगी साथ ही दो वर्षों में 30 मिलियन टन क्षमता और बढ़ाया जा सकेगा.  


ये भी पढ़ें 


Voluntary Retirement: एनपीएस में कवर होने वाले केंद्रीय कर्मचारी ले सकते हैं वॉलंटरी रिटायरमेंट, सरकार ने बनाये नए नियम