Adani Group Stocks: आदित्य बिरला समूह (Aditya Birla Group) की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और अडानी समूह (Adani Group) की सीमेंट कंपनियों के बीच सेक्टर में दबदबे और वर्चस्व की होड़ किसी से छिपी नहीं है. अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब अडानी समूह की बारी दिख रही है. अडानी समूह जर्मन कंपनी हाइडलबर्ग मेटरियल्स (Heidelberg Materials) की भारत स्थित सीमेंट कंपनियों को खरीद सकती है. इसके लिए अडानी समूह ने जर्मन कंपनी के साथ बातचीत शुरू कर दी है. 


ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट हाइडलबर्ग मेटरियल्स की भारत में सीमेंट कंपनियों को 1.2 बिलियन डॉलर या 10,000 करोड़ रुपये में खरीद सकती है. अडानी समूह और आल्ट्राटेक सीमेंट के बीच बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सीमेंट कंपनियों को खरीदने में जुटी है. हाइडेलबर्ग दुनिया की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है और भारत में हाइडलबर्ग सीमेंट और जुआरी सीमेंट के नाम से दो कंपनियां ऑपरेट करती है जिसमें हाइडलबर्ग सीमेंट स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी है.  


अडानी समूह के हाइडलबर्ग की सीमेंट कंपनियों को खरीदने की खबर सामने आने के बाद हाइडलबर्ग सीमेंट का स्टॉक पिछले क्लोजिंग प्राइस 218 रुपये से 18.34 फीसदी के उछाल के साथ 258 रुपये पर जा पहुंचा. ऊपरी लेवल से शेयर अब नीचे आ गया है और फिलहाल 6.81 फीसदी के उछाल के साथ 233.64 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अंबुजा सीमेंट का शेयर 3.50 फीसदी की गिरावट के साथ 589.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.   


अडानी समूह ने साल 2022 में होल्सिंग ग्रुप से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को 6.4 बिलियन डॉलर में खरीदकर सीमेंट सेक्टर में कदम रखा था. इसके बाद अडानी समूह ने सांघी सीमेंट को 5185 करोड़ रुपये में और 10422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट को खरीदने का फैसला लिया था. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा है साथ ही 26 फीसदी स्टेक के लिए ओपेन ऑफर लेकर आई थी.  


ये भी पढ़ें 


Stock Market Crash: पीएम मोदी ने PSU स्टॉक्स में दी थी निवेश की सलाह, अब भरभरा कर गिर रहे शेयर्स!