Mahakumbh Mela 2025: अडानी समूह और इस्कॉन महाकुंभ 2025 में भक्तों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'महाप्रसाद सेवा' शुरू करेंगे. गौतम अडानी ने गुरु प्रसाद स्वामी महाराज के साथ बैठक के बाद इस सेवा कार्य के बारे में जानकारी दी. अडानी ने सेवा के महत्व पर जोर देते हुए एक एक्स पोस्ट में ऐसा बताया. इस नेक काज के जरिए महाकुंभ मेला 2025 में अडानी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर सभी श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन सेवा ‘महाप्रसाद सेवा’ प्रदान करेगा. 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले के दौरान ये 'महाप्रसाद सेवा' अडानी ग्रुप और इस्कॉन के सहयोग से चलेगी.
गौतम अडानी का एक्स पोस्ट
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने 9 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुफ्त भोजन सेवा पर चर्चा की और इसके बाद गौतम अडानी ने इस बारे में एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा... कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है!
गौतम अडानी ने आगे लिखा...
"यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस संदर्भ में आज इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ. सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है. सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है."
इस्कॉन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गौतम अडानी और गुरु प्रसाद स्वामीजी के बीच बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया. गुरु प्रसाद स्वामीजी से बात करते हुए गौतम अडानी ने कहा, "मैं एक साधारण परिवार से आता हूं और हम समाज की मदद करने के लिए आप पर निर्भर रहेंगे. आपके पास एक अद्भुत संगठन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जो लाखों लोगों तक पहुंचता है."
महाकुंभ मेला 2025 में अडानी समूह देगा और भी योगदान
अडानी समूह ने महाप्रसाद सेवा के अलावा गीता प्रेस की मदद से कई हिंदू देवताओं के लिए भक्ति भजनों का संग्रह आरती संग्रह मुफ्त में देने की योजना बनाई है. इसे महाकुंभ 2025 में लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें