Adani Investment In Rajasthan: राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि देश का अडानी ग्रुप (Adani Group) राजस्थान राज्य में अगले 5-7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी सहित अलग-अलग सेक्टर में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है.


क्या बोले गौतम अडानी 
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) ने शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन के उद्घाटन सेशन में कहा, 'हम राज्य में सभी मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में अगले 5-7 साल में 65,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद कर रहे हैं. इससे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के 40,000 मौके तैयार होंगे. अडानी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) में 10,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं. इसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं. 


हाइब्रिड परियोजना 
चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि हमने राज्य में हाइब्रिड परियोजना (पवन और सौर) का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा समूह राज्य में सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा. मालूम हो कि कंपनी ने हाल में अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी (ACC) का अधिग्रहण किया है.


क्या है योजना
अडानी ने परियोजनाओं के बारे में कहा कि राज्य की अन्य परियोजनाओं में जयपुर हवाई अड्डे को वैश्विक स्तर की सुविधाओं वाला बनाना, पीएनजी एवं सीएनजी के आपूर्ति नेटवर्क का विकास तथा स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को तेजी से बढ़ाना शामिल है. अडानी ने कहा कि उत्पादित नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नई पारेषण परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की अनूकूल औ्दयोगिक नीतियों से राज्य निश्चित रूप से तेजी से विकास करेगा. 


ये भी पढ़ें-


e-rupee Digital Currency: RBI ई-रुपये पर जल्द करेगा पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च, देखें क्या है नया अपडेट


Indian Startup: अब स्टार्टअप्स को बिना गारंटी मिलेगा लोन, 10 करोड़ रुपये होगी लिमिट