Adani Group: गौतम अडानी ने वायर एंड केबल बिजनेस में उतरने का किया एलान, Polycab और KEI Ind. का स्टॉक औंधे मुंह गिरा
Adani Group Stocks: अडानी समूह के वायर एंड केबल्स के बिजनेस में कदम रखने के एलान के बाद सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है. तो एक्सचेंज पर लिस्टेड शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.

Adani Group: वायर एंड केबल्स सेक्टर (Wire & Cable Sector) में घमासान होने वाला है. आदित्य बिरला समूह (Aditya Birla Group) की कंपनी अल्ट्राटेक के बाद अडानी समूह ने भी वायर एंड केबल बिजनेस में कदम रखने का फैसला किया है. देश के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी की अडानी समूह (Adani Group) ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी प्रणीता इकोकेबल्स लिमिटेड (Praneetha Ecocables Limited) बनाने का फैसला किया है.
कच्छ कॉपर लिमिटेड (Kutch Copper Kimited) ने प्रणीता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर प्रणीता इकोकेबल्स लिमिटेड नाम से वायर एंड केबल बिजनेस शुरू करने का फैसला किया है जिसमें दोनों ही कंपनी के पास 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बताया कि नई कंपनी वायर एंड केबल्स और मेटल्स प्रोडेक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन में उतरेगी.
अडानी समूह के वायर एंड केबल्स के बिजनेस में कदम रखने के इस एलान के बाद सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है. तो अडानी समूह के इस एलान के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड वायर एंड केबल्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.
गुरुवार 20 मार्च के कारोबारी सेशन में पॉलीकैब इंडिया (Polycab India Ltd) से लेकर हैवल्स इँडिया लिमिटेड (Havells India Ltd), आरआर काबेल (RR Kabel) और फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables के शेयर 7 फीसदी तक नीचेजा लुढ़के. केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries ) का शेयर भी 5 फीसदी से ज्यादा नीचे जा लुढ़का. इससे पहले जब अल्ट्राटेक सीमेंट ने वायर एंड केबल बिजनेस में कदम रखने का फैसला किया है तब भी इन कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी.
अडानी समूह के वायर एंड केबल बिजनेस में कदम रखने के एलान के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में तेजी देखी जा रही है और स्टॉक सुबह में पिछली क्लोजिंग 2318 के मुकाबले 2348 रुपये पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
